



दुर्ग जिला अस्पताल में नसबंदी के दौरान तबीयत बिगड़ने से 2 महिलाओं की मौत हो गई है। इस घटना से जिला चिकित्सा विभाग और अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। आशंका जताई जा रही है कि मौतों का कारण सर्जरी के दौरान दी गई किसी दवा के रिएक्शन है।

दुर्ग: दुर्ग जिला अस्पताल में शनिवार को नसबंदी के दौरान दो महिलाओं की मौत हो जाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा सर्जरी के दौरान दी गई किसी दवा के रिएक्शन से हुआ। फिलहाल दवा के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
जानकारी के पूजा यादव (27), निवासी बजरंग नगर दुर्ग, नसबंदी ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल पहुंची थी। ऑपरेशन के दौरान उसे अचानक झटके आने लगे और शरीर में अकड़न महसूस हुई। हालत बिगड़ने पर उसे आईसीयू में भर्ती किया गया, जहां कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
