दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने अंजोरा मंडल स्तरीय सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की आवश्यक कार्यकारणी बैठक में सम्मिलित हुए

दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत रेस्ट हाउस नगपुरा में आयोजित अंजोरा मंडल स्तरीय सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के संबंध में आयोजित आवश्यक कार्यकारणी बैठक में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने शामिल हुआ । इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश भाजपा नेतृत्व के आवाह्नन पर 17 सितंबर नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिन से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाना है इसके अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने बताया कि सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा और सरकार की योजनाओं को पहुंचाना है। यह कार्यक्रम 17 सितंबर से 02 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलेगा और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।
कार्यक्रमों का आयोजन
इस पखवाड़े में स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान और गरीब वर्ग तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने जैसे कार्यक्रम शामिल होंगे। यह अभियान पार्टी को जमीनी स्तर पर और मजबूत करेगा और कार्यकर्ताओं को सामाजिक सरोकार से जोड़ने और जनता तक सीधा पहुंचने का एक बड़ा अवसर होगा।
मुख्य वक्त कांति लाल जैन ने प्रदेश भाजपा नेतृत्व के आवाह्नन पर मंडल स्तरीय होने वाले कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान किया और कार्यक्रम को बेहतर तरीके से मनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में कांति लाल जैन, पूर्व मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू, सरपंच संघ अध्यक्ष ओमेश्वर राजू यादव, दिनेश देशमुख महामंत्री यामनी हरमुख, चेतन साहू, नंदू निर्मलकर, शिव निषाद पूर्व जनपद सदस्य भाना बाई ठाकुर, दिव्या साहू, पुष्पा सिंह, रामकली साहू, छत्रपाल साहू, ओमकार देवांगन, विनोद साहू, ताम्रध्वज साहू, छत्रपाल साहू, देव प्रसाद, दिलीप साहू, राजेश हरमुख, गिरेश्वर देशमुख, झमनेश देशमुख, चमन यादव, त्रिलोक साहू, मुकेश मंडाले, मोहन ठाकुर, मनोज साहू जगदेव साहू शंकर यादव सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के ज्येष्ठ और श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बेटे से 58 लाख की धोखाधड़ी, बैंक अधिकारियों पर मिलीभगत का शक
Next post राठी रासायनिक खाद भण्डार अरमरीकला के विरूद्ध कार्यवाही