



थाना सहसपुर लोहारा पुलिस की सतर्कता से बड़ी कार्रवाई सामने आई। एमसीपी (मोबाइल चेकिंग पाइंट) के दौरान रोक गई एक वैगन आर कार से भारी मात्रा में चांदी के जेवर बरामद किए गए। पूछताछ में चालक ने अपना नाम चंदन जैन, निवासी दुर्ग जो दुर्ग जे के ज्वैलर्स, गांधी चौक दुर्ग का संचालक होना बताया। गाड़ी दुर्ग से कवर्धा आना बताया, लेकिन मौके पर किसी भी प्रकार के दस्तावेज अथवा बिल प्रस्तुत नहीं कर सका।



वाहन और बरामद चांदी को थाना परिसर लाकर विधिवत तौल एवं जांच की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में ज्वैलरी संचालक द्वारा चांदी का कुल वजन लगभग 190 किलोग्राम बताया गया है। पुलिस ने मामले में वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
Jagatbhumi Just another WordPress site
