ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / कबीरधाम पुलिस की कार्रवाई – सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों की अब खैर नहीं

कबीरधाम पुलिस की कार्रवाई – सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों की अब खैर नहीं

जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और असामाजिक तत्वों में सख्त संदेश देने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना स. लोहारा क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर सीधी कार्रवाई की गई, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसी हरकत करने से पहले सौ बार सोचे।

अभियान का पर्यवेक्षण अनुभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री प्रतीक चतुर्वेदी द्वारा किया गया तथा कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने की। इस दौरान आबकारी अधिनियम के तहत कुल 7 प्रकरण दर्ज किए गए। पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों को रंगे हाथ पकड़ा और थाने तक पहुंचाया।

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह ने साफ कहा है कि जिले में सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों को सीधे जेल भेजा जाएगा और ऐसे कृत्यों को कानून-व्यवस्था के साथ खिलवाड़ माना जाएगा।

कबीरधाम पुलिस का स्पष्ट संदेश है – “कानून तोड़ोगे तो सीधे सलाखों के पीछे जाओगे, शराब पीकर सड़क पर हंगामा करने वालों के लिए जिले में कोई जगह नहीं।”

यह अभियान लगातार जारी रहेगा और हर ऐसे व्यक्ति को सबक सिखाया जाएगा जो कानून को हल्के में लेता है। पुलिस जनता से अपील करती है कि यदि कहीं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने की घटना दिखे तो तुरंत सूचना दें, ताकि दोषियों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *