दुर्ग जिले में चोरी की 19 नग मोटर सायकल बरामद, 2 अपचारी बालक सहित 3 चोर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल (भापुसे) के मार्गदर्शन/निर्देशन में दुर्ग जिले में लगातार हो रही दोपहिया वाहन चोरी के घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए दुर्ग जिले के सभी अनुभाग स्तर पर आरोपियों की धर पकड़ एवं चोरी गई वाहन की बरामदगी हेतु टीम गठित की गई थी। दुर्ग पुलिस द्वारा जिले में चलाई जा रही “सशक्त एप” अंतर्गत लावारिस वाहन एवं चोरी की गई वाहनों को सर्च कर दुर्ग अनुभाग के गठित टीम के द्वारा लगातार माल मशरूका एवं आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर 03 लड़के संदिग्ध हालत में होने एवं पूर्व में मोटर सायकल में चालान होने की सूचना पर ग्रीन चौक के पास जाकर उक्त तीनों को पकड़कर पूछताछ किये जो पूछताछ में बताये कि आज से करीबन 04 माह पूर्व से अभी तक कुल 19 दोपहिया वाहन एवं मोटर सायकल को चोरी किये है। चोरी के वाहन को तुरंत चोरी करने उपरांत विधि से संघर्षरत बालको के द्वारा अपने परिचितों के माध्यम से कम कीमत में बेच दिया करते थे एवं खरीददार द्वारा यह जानते हुए कि गाड़ी चोरी की है, बिना नम्बर की है, बिना कागजात की है, खरीद लिया करते थे। कुल 14 खरीददारों के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में गठित टीम के सउनि. चंद्रशेखर सोनी, प्र. आर. मनीष अग्निहोत्री, आरक्षक हिमांशु जंघेल, आरक्षक खिलेश कुर्रे, आरक्षक रवि शंकर मरकाम, आरक्षक गजेन्द्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जप्त की गई मोटर सायकलों की सूची पृथक से संलग्न की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गणेश चतुर्थी महोत्सव हेतु यातायात पुलिस की बैठक एवं दिशा-निर्देश
Next post 17 अगस्त से 23 अगस्त 2025 – JAGAT BHUMI