



जिला दुर्ग में वर्षों से लंबित स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटियो पर तामिली हेतु दिनांक 20.08.2025 से दिनाँक 22.08.2025 तक दुर्ग पुलिस व्दारा विशेष अभियान के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वारंटियो की पता साजी हेतु विशेष टीम गठित कर वारंटियों के सकुनत तथा संभावित जगहो पर दबिश दिया गया। अभियान के तहत 107 बेमियादी तथा 148 गिरफ्तारी वारंट, कुल 255 वारंटी को दुर्ग पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इस विशेष अभियान के तहत वारंटियो का नाम सूचीबंद्ध कर, फिंगर प्रिंट लेकर डाटा बेस तैयार किया गया है। अभियान में जिलो के सभी थानो के साथ-साथ एसीसीयू की टीम के द्वारा वारंटियो की पता साजी एवं धरपकड की गई है।
*अभियान के तहत थाना नेवई के वर्ष 2009 के प्रकरण में फरार वारंटी को भी गिरफ्तार करने मेंसफलता मिली है।



Jagatbhumi Just another WordPress site
