ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / फेसबुक पर हुआ होले से प्यार, फिर झट लिए 7 फेरे, जब पहुंची ससुराल, दूल्हा बोला- सॉरी, आप कौन…

फेसबुक पर हुआ होले से प्यार, फिर झट लिए 7 फेरे, जब पहुंची ससुराल, दूल्हा बोला- सॉरी, आप कौन…

सोनभद्र: एक झारखंड की लड़की को फेसबुक पर एक यूपी के जवान लड़के की रिक्वेस्ट आई. उसने तुरंत एसेप्ट कर ली. फिर क्या था दोनों के बीच शुरू हो गई बातचीत. दोनों के बीच सिर्फ बातचीत तक ही मामला नहीं रुका बल्कि धीरे-धीरे होले-होले ये एक दूसरे से टच में आ गए. दोनों में इतना प्यार हो गया कि शादी करने का फैसला ले लिया. फिर एक दिन मंदिर में सात फेरे ले लिए. इधर, दूल्हा वापस अपने घर चला गया. बाद में जब दुल्हन अपने ससुराल पहुंची तो दूल्हे ने पहचानने से इनकार कर दिया. बोला- सॉरी आप कौन, मैं आपको नहीं जानता… इसे सुनकर दुल्हन के होश उड़ गए. पहले तो वो फूट-फूटकर रोई. फिर घर के बाहर ही धरने पर बैठ गई. मामला इतना बढ़ा कि पुलिस तक पहुंच गया. आइए जानते हैं पूरा माजरा…

सोशल मीडिया पर शुरू हुई एक प्रेम कहानी अचानक विवाद और हंगामे में बदल गई. मामला अनपरा थाना क्षेत्र के एनसीएल ककरी कॉलोनी का है. झारखंड की रहने वाली एक युवती की पहचान फेसबुक के जरिए सोनभद्र के युवक से हुई. युवक एनसीएल (नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) का कर्मचारी है. दोनों के बीच चैटिंग और वीडियो कॉलिंग का सिलसिला चला और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने मिलने-जुलने के बाद शादी भी रचा ली. युवती का कहना है कि उसने अपने परिवार से अलग होकर युवक के साथ जीवन बिताने का फैसला किया था.
शादी के बाद जब युवती अपने पति के घर पहुंची तो उसे उम्मीद थी कि परिवार उसे अपनाएगा, लेकिन हालात उलट निकले. उसका आरोप है कि युवक ने उसे पहचानने से ही इनकार कर दिया. यह सुनकर युवती हैरान रह गई और आक्रोश में घर के दरवाजे पर धरने पर बैठ गई. उसका कहना है कि शादी करने के बाद युवक का मुकरना उसके साथ धोखा है और अब वह इंसाफ चाहती है.
धरना देते देख कॉलोनी परिसर में तमाशबीनों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने युवती को थाने ले जाकर मामला शांत कराया. युवती ने थाने में लिखित शिकायत देकर कहा कि युवक ने फेसबुक पर दोस्ती के बाद प्रेम संबंध बनाए, शादी की और अब उसे अपनाने से मना कर रहा है. उसने पुलिस से न्याय दिलाने और अपने अधिकारों की रक्षा करने की गुहार लगाई है. 

वहीं, पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. युवती और युवक के बीच शादी के संबंध में कानूनी पहलुओं की भी जांच होगी. यदि मामला सच पाया गया तो युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह घटना सोशल मीडिया पर पनप रहे रिश्तों और उनके अंजाम का ताजा उदाहरण है. जहां एक ओर सोशल प्लेटफॉर्म्स ने लोगों को जोड़ने का काम किया है, वहीं कई मामलों में ऐसे रिश्ते धोखे और विवाद का कारण भी बन रहे हैं. सोनभद्र की इस घटना ने स्थानीय स्तर पर चर्चा छेड़ दी है और अब सभी की निगाहें पुलिस की जांच और कार्रवाई पर टिकी हैं.

About jagatadmin

Check Also

हम लोग कृष्‍ण के वंशज, मार-मार कर मुसलमान बना दिया… जब अनिरुद्धाचार्य के दरबार में आईं सगी बहनें

मथुरा: वृंदावन वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज हर रोज अपने गौरी गोपाल आश्रम में सभा करते हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *