



भिलाई, 15 अगस्त — देशभर में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ ने भिलाई के विभिन्न स्थलों पर ध्वजारोहण कर देशभक्ति और एकता का संदेश दिया।




स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर श्री सिंह द्वारा नेशनल पब्लिक स्कूल फरीद नगर, स्वामी विवेकानंद मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल कोहका , भिलाई सिविल कांट्रेक्टर एसोसिएशन कार्यालय , केम्प-1 बाइपल्ली समाज, सुभाष मार्केट,फ्रेंड्स क्लब खुर्सीपार, श्री बीरा सिंह मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल पावर हाउस, भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन कार्यालय खुर्सीपार गेट तथा निज कार्यालय, हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के मुख्य कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान श्री इंद्रजीत सिंह छोटू द्वारा खमरिया बस्ती के एक दिव्यांग बालक को इलेक्ट्रिक ट्राय सायकल एवं बच्चो को पढ़ाई से सम्बंधित स्टेशनरी सामग्री प्रदान की गयी

हर स्थान पर देशभक्ति गीतों, जोश और उत्साह से भरे चेहरों के साथ तिरंगे को सलामी दी गई। बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने मिलकर देश के प्रति अपने प्रेम और समर्पण को व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ ने कहा,”स्वतंत्रता दिवस हमें उन वीर सपूतों के बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आज़ादी दिलाई। हम सबका कर्तव्य है कि हम देश की अखंडता, एकता और विकास में अपना योगदान दें।”
Jagatbhumi Just another WordPress site
