ताज़ा खबर
Home / jamu kasmir / ये थी साजिश की पहली किस्‍त…. जम्‍मू स्‍टेशन पर कांड की फिरांक में था RPF वाला, चंद नोटों में बेंचा अपना ईमान

ये थी साजिश की पहली किस्‍त…. जम्‍मू स्‍टेशन पर कांड की फिरांक में था RPF वाला, चंद नोटों में बेंचा अपना ईमान

गनीमत रही कि साजिश की पहली किस्‍त अदा होती, इससे पहले इस कांड की भनक एजेंसियों को लग गई. एजेंसियों ने जब इस मामले में तफ्तीश शुरू की तो एक हैरान करने वाला सच उनके सामने आ खड़ा हुआ. दरअसल, यह सच रेलवे सुरक्षा बल के उस असिस्‍टेंट सब-इंस्‍पेक्‍टर से जुड़ा है, जिसने महज चंद नोटों के लिए अपना ईनाम कौडि़यों के भाव बेंच दिया था. इस मामले में समय रहते आरोपी एएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जम्‍मू रेलवे स्‍टेशन से जुड़े इस मामले में गिरफ्तार हुए एएसआई की पहचान मोहम्‍मद अकरम चौधरी के तौर पर हुई है. आरोप है कि आरपीएफ के एएसआई मोहम्‍मद अकरम चौधरी नापाक मंसूबों को पूरा करने के लिए एक लाख रुपए की डिमांड की थी. बाद में, यह डील 50 हजार रुपए में तय हुई. इस डील की पहली किस्‍त के तौर पर 20 हजार रुपए की अदायगी की जानी थी. आरोपी पूरी तरह से अपने मंसूबों में सफल होता, इससे पहले पूरे मामले की भनक एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो (एसीबी) को लग गई.
एसीबी ने बिछाया अपना जाल और फिर…
एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो ने बिना देरी किए अपना जाल बिछाया और आरोपी एएसआई को रंगे हाथों अरेस्‍ट कर लिया. दरअसल, यह पूरा मामला के चोरी के केस में न फंसाने को लेकर था. एएआई ने चोरी के केस से बचाने के लिए एक शख्‍स से एक लाख रुपए की रिश्‍वत मांगी थी. इसके बाद, दोनों के बीच डील 50 हजार रुपए में तय हुई. इस डील की पहली किस्‍त के तौर पर 20 हजार रुपए देने थे. रिश्‍वत की अदायगी से पहले इस शख्‍स ने एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो से संपर्क पूरा वायका बता दिया.
आरोपी के ठिकानों चल रही है तलाशी
इसके बाद, एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी एएसआई को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एएसआई के कब्‍जे से रिश्‍वत की रकम भी बरामद कर ली गई है. इसके अलावा, मजिस्‍ट्रेट और गवाहों की मौजूदगी में आरोपी एएसआई पहचान मोहम्‍मद अकरम चौधरी के घर की तलाशी भी ली गई है. मामले की तफ्तीश फिलहाल जारी है.

About jagatadmin

Check Also

कटड़ा-श्रीनगर वंदे भारत शुरू होने पर आदिल शाह के परिवार का आया रिएक्शन, बोले- PM मोदी की बात से हमें हौसला मिला

बारामूला। पहलगाम के बैसरन आतंकी हमले में पर्यटकों की जाने बचाने के प्रयास में अपनी जान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *