ताज़ा खबर
Home / madhya pardesh / शहडोल के न्यू गांधी चौक पर तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, आसमान में उठा धुएं का अंबार, मची अफरा-तफरी

शहडोल के न्यू गांधी चौक पर तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, आसमान में उठा धुएं का अंबार, मची अफरा-तफरी

शहडोल: संभागीय मुख्यालय शहडोल के न्यू गांधी चौक के पास महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल के सामने स्थित एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। यहां भारतीय प्रेस के अलावा और भी कई व्यावसायिक दुकाने हैं जिनमें आग जल रही है और दमकल कर्मी बुझाने के प्रयास में लगे हुए हैं। आग किन कारणों से लगी यह अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन जिस तरह से आग सुलग रही उसे भारी नुकसान होने की संभावना है।

मौके पर पहुंची पुलिस

नगर पालिका की सभी दमकल आग बुझाने में लगी हुई है और यहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए हैं। पुलिस प्रशासन का अमला भी पहुंच गया है और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। पूरी बिल्डिंग में आग फैली हुई है। आज इतनी भीषण है नगर पालिका की दमकल कम पड़ रही है। जानकारी के अनुसार देर रात में ही आग लगी है और सुबह होते-होते भीषण रूप ले लिया है। जब तक जानकारी लगी तब तक आग का रूप इतना बढ़ गया है उसे कंट्रोल करने में नगर पालिका के दमकल भी हाफने लगे।

आग पर काबू पाने में जुटी दमकल

जिस में आग लगी है वह तीन मंजिला बिल्डिंग है। आग बुझाने में नगर पालिका की मशीनरी कम पड़ रही है। शहडोल नगर पालिका में बड़े भवनों कि आग कंट्रोल करने के हिसाब से संसाधन नहीं है। आज इन संसाधनों की कमी दिख रही है। नगर पालिका बड़े-बड़े भवन बनाने की अनुमति तो दे रही है लेकिन आकस्मिक आग जैसी घटनाओं को कंट्रोल करने के संसाधन नहीं जुटा पा रही है जो बड़ी लापरवाही है।

About jagatadmin

Check Also

अर्चना तिवारी के गायब होने का राज खुला! शादी नहीं करना चाहती थी तो रच दी खुद के अपहरण की साजिश

अर्चना तिवारी की कहानी सुपर हिट फिल्म ‘लापता लेडीज’ जैसी है…फिल्म की हिरोइन की तरह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *