



कभी-कभी ऑफिस में काम के बीच फोन चलाना आम बात है। लेकिन काम छोड़कर अगर आप फोन चलाएंगे तो जाहिर सी बात है कि बॉस से डांट पड़नी है। भारत में छोटे दफ्तरों के हाल तो किसी से छिपे नहीं हैं। कई कर्मचारी लापरवाही से काम करते हैं और उन्हें लगता है कि उनके आगे-पीछे कोई रोकने-टोकने वाला नहीं है।

कई लोग बस या तो खाने-पीने में बिजी होते हैं या तो अपने मोबाइल फोन में। एक ऐसी ही महिला कर्मचारी का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो ऑफिस में रील देखती है। लेकिन जब अधिकारी उसे काम करने के लिए कहता है तो वो बुरी तरह उन्हें धमका देती है।
‘काम आपका, जेल आप जाओगे’
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला कर्मचारी डेस्क पर बैठकर मजे से फोन चला रही होती है। जब उसका सीनियर अधिकारी उसे काम करने के लिए बोलता है तो उसे ढंग से सुना देती है। साथ ही जेल भिजवाने की भी धमकी देती है।
वीडियो में वो बोलती है, ‘काम आपका, जेल आप जाओगे। 100 नंबर पर फोन लगाकर जेल भिजवा दूंगी। मेरी SP तक पहचान है। पूरे स्टाफ को निकलवा दूंगी। पूरा बुढ़ापा जेल में कटेगा।’ इस बीच एक महिला भी उसे काम करने के लिए बोलती है, लेकिन वो किसी की एक नहीं सुनती है।