ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / IAS अफसर ने कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई, वकीलों से मांगी माफी, जानिए क्या है पूरा मामला

IAS अफसर ने कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई, वकीलों से मांगी माफी, जानिए क्या है पूरा मामला

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हाल ही में नियुक्त SDM रिंकू सिंह राही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में IAS अधिकारी वकीलों की भीड़ के सामने कान पकड़कर उठक-बैठक लगाते नजर आ रहे हैं. यह घटना मंगलवार को हुई, जब राही ने पुवायां तहसील में अपना कार्यभार संभाला था.

मामला तब शुरू हुआ जब रिंकू सिंह राही ने तहसील परिसर में एक व्यक्ति को खुले में पेशाब करते देखा. वह व्यक्ति एक वकील का मुंशी बताया जा रहा है. राही ने उसे सार्वजनिक स्थान पर पेशाब करने के लिए उठक-बैठक की सजा दी. इसके बाद यह खबर आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में वकील तहसील परिसर में जुट गए. वकीलों ने इसे अपमानजनक बताते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.

‘मैं आप सभी से माफी मांगता हूं..’
विवाद बढ़ने पर SDM राही खुद धरना स्थल पर पहुंचे और मंच से कहा, “इस तहसील का सबसे बड़ा अधिकारी मैं हूं, और यदि मेरी बातों से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं आप सभी से माफी मांगता हूं.” इसके बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से पांच बार उठक-बैठक लगाई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

रिंकू सिंह राही, जो हाथरस के निवासी हैं और दिव्यांग कोटे से 2022 बैच के IAS अधिकारी हैं, ने बाद में मीडिया से बातचीत में कहा, “मैंने आज ही ज्वाइन किया था और तहसील परिसर का निरीक्षण कर रहा था. कुछ लोग खुले में टॉयलेट कर रहे थे. जब मैंने उन्हें टोका, तो उन्होंने कहा कि शौचालय गंदा है और वे वहां नहीं जा सकते. मैंने उन्हें समझाने के लिए उठक-बैठक कराई ताकि आगे से ऐसा न करें.”

About jagatadmin

Check Also

हम लोग कृष्‍ण के वंशज, मार-मार कर मुसलमान बना दिया… जब अनिरुद्धाचार्य के दरबार में आईं सगी बहनें

मथुरा: वृंदावन वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज हर रोज अपने गौरी गोपाल आश्रम में सभा करते हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *