शादी से पहले सामने आया दूल्‍हे का घिनौना सच, दहेज के लिए होने वाली दुल्‍हन संग पार की बर्बरता की सारी हदें

काशीपुर। एक व्यक्ति ने फरीदाबाद निवासी युवक व उसके परिवार पर दहेज मांगने, पैसे हड़पने, बेटी के साथ छेड़छाड़ करने और शादी से ठीक पहले रिश्ता तोड़ने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में तीन लोगों पर प्राथमिकी पंजीकृत की है।

विंध्यावासिनी कालोनी निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर में बताया कि उनकी बेटी का विवाह कशिश कपूर पुत्र स्व. राकेश कपूर निवासी फरीदाबाद, हरियाणा के साथ तय हुआ था। शादी की तारीख 7 जुलाई, 2025 और सगाई की तारीख 6 जुलाई, 2025 निश्चित हुई थी।

बताया कि 6 अप्रैल, 2025 को कशिश, उसकी मां बीना कपूर और मामा अशोक अरोरा की उपस्थिति में प्रतापपुर स्थित कशीश की मौसी के घर में रोका की रस्म संपन्न हुई। आरोप है कि रोका वाले दिन ही उन लोगों ने सात लाख दहेज की मांग रखी।

पांच लाख की राशि देने पर सहमति

शुरुआती इनकार के बाद, बेटी की शादी को देखते हुए, उन्होंने पांच लाख की राशि देने पर सहमति जताई। इसके बाद, 3 मई, 2025 को कशिश के कहने पर उन्होंने 2.5 लाख रुपए कशिश के मामा अशोक अरोरा के खाते में ट्रांसफर कर दिए। 4 मई, 2025 को जब वह अपनी पत्नी के साथ कशिश के घर गए, तो वहां भी उनसे रिश्तेदारों और कशिश की मां को 17 हजार रुपए दिलवाए गए और रोका वाले दिन भी कशिश की मां ने शगुन के नाम पर 16 हजार रुपए लिए थे।

आरोप है कि 8 जून, 2025 को कशिश ने उसकी बेटी को प्री-वेडिंग शूट के बहाने दिल्ली बुलाया। वहां उसने अकेले में मौके का फायदा उठाकर उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का प्रयास किया। आरोप है कि कशिश ने उसकी बेटी की मर्जी के बिना उसकी कुछ निजी तस्वीरें भी अपने मोबाइल में खींच लीं। इसके बाद 13 जून, 2025 को आरोपित कशिश ने उसकी पुत्री से 50 हजार रुपए आनलाइन ले लिए।

बताया कि 17 जून, 2025 को कशिश अचानक काशीपुर आया और उसकी बेटी से पैसे मांगने लगा। जब उसने मना किया, तो उसने निजी तस्वीरें दिखाकर धमकाया कि और दो लाख रुपए ले लिए। आरोप है कशिश ने उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी है।

आरोप है कि जब उसकी पुत्री ने अधिक पैसे देने से मना कर दिया, तो 4 जुलाई, 2025 की देर रात, शादी से दो दिन पहले कशिश ने शादी से मना कर दिया और अपने सभी रिश्तेदारों को शादी रद्द होने का मैसेज भेज दिया। पुलिस ने आरोपित कशिश कपूर, अशोक अरोरा और बीना कपूर के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मैत्री विद्या निकेतन में अलंकरण और शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
Next post ‘बाबा का ढाबा’ तो याद है न? ढाबे पर पहुंचे शख्स ने कहा- हाफ प्लेट लगाओ, दद्दु ने जो किया वह देख घूमा लोगों का दिमाग