फेसबुक फ्रेंड ने छत्तीसगढ़ के बड़े सरकारी अधिकारी को लगा दिया 90 लाख रुपये का चूना, ऐसे फंसाया जाल में

रायपुर: प्रदेश में साइबर ठगी के वारदात लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इन साइबर ठगों के झांसे में आम लोग को आ ही रहे हैं, प्रदेश के बड़े अधिकारी भी इससे नहीं बच पा रहे हैं। राजधानी में महिला से लाखों रूपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय में पदस्थ डिप्टी डायरेक्टर माया तिवारी से अज्ञात साइबर ठगों ने करीब 90 लाख रुपये की ठगी कर ली है। इस पूरे फर्जीवाड़े को अंजाम एक महिला ठग ने फेसबुक फ्रेंड बनकर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, माया तिवारी की फेसबुक पर जारा अली खान नामक महिला से जान-पहचान हुई। बातचीत बढ़ने पर महिला ने उन्हें “बुल मार्केट्स योर गेटवेज” नामक एक ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी में निवेश करने का झांसा दिया। अधिक मुनाफा मिलने का लालच देकर उनसे लाखों रुपये अलग-अलग बैंक खातों में जमा करवाए गए।

झांसा देकर 90 लाख की चपत लगायी

डिप्टी डायरेक्टर ने झांसे में आकर कई बार में 90 लाख रुपये से अधिक की रकम विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी। जब उन्हें संदेह हुआ तो पैसे रिटर्न मांगे। महिला ने देने से मना कर दिया।

पीड़िता की शिकायत पर राखी थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब इन बैंक खातों और सोशल मीडिया प्रोफाइल्स की जांच में जुटी है।

गौरतलब है कि प्रदेश में ऑनलाइन और साइबर ठगी के मामले शासन और प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। मानसून सत्र के दौरान भी ऑनलाइन ठगी का मामला सदम में उठा था। इस संबंध में राज्य के उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया था कि पिछले डेढ़ साल में प्रदेश भर में 107 करोड़ रुपये से अधिक की साइबर ठगी के मामले प्रकाश में आए हैं। सरकार की ओर से ऑनलाइन ठगी और अपराधों पर नियंत्रण लगाने के लिए विशेष साइबर सेल का गठन सभी जिलों में किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इकरा हसन को निकाह का प्रस्ताव देने वाले कौन हैं योगेंद्र सिंह राणा, जिन्हें जान से मारने की मिल रहीं धमकियां
Next post CBI के हत्थे चढ़ा नारकोटिक्स इंस्पेक्टर और दलाल, किसान से 1 करोड़ की घूस… तीन किस्त में लिये 44 लाख