



रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटले में अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम भी जुड़ता नजर आ रहा है। शुक्रवार सुबह-सुबह प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निजी निवास स्थान पर दबिश दी है। इसकी जानकारी भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट कर दी है। ईडी में जांच के बाद भूपेश बघेल के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने उन्हें न्यायालय के सामने पेश किया है।



कोर्ट ने पांच दिन की रिमांड पर ईडी को सौंपा
पप्पू बंसल के बयान और शपथ पत्र के आधार पर ईडी ने भूपेश के बेटे की गिरफ्तारी की है। शराब घोटाले में 100 करोड़ के लेनदेन का आरोप है। 22 जुलाई तक रिमांड पर। 23 की सुबह 11 बजे कोर्ट में पेश करने का आदेश जारी।
चैतन्य बघेल को कोर्ट में किया गया पेश
ईडी ने शराब घोटाला मामले में भूपेश बघेल के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। चैतन्य बघेल को ईडी रायपुर लेकर आयी है, जहां उन्हें रायपुर कोर्ट में पेश किया गया है। चैतन्य बघेल को भिलाई स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है।
कोर्ट पहुंचे कांग्रेसी विधायक
भूपेश बघेल कांग्रेस के सभी विधायकों और नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के साथ रायपुर जिला कोर्ट पहुंचे हैं। बता दें कि ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के विधयकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया है।
शराब घोटाला मामले में भूपेश बघेल के बेटे गिरफ्तार
शराब घोटाला मामले में ईडी की टीम ने शुक्रवार सुबह को भूपेश बघेल के घर छापा मारा, जिसके बाद ईडी की टीम पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे को अपने साथ गिरफ्तार करके रायपुर लेकर गई। बता दें कि आज चैतन्य बघेल का जन्मदिन है। ईडी की टीम ने सुबह साढे 5 बजे ही भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर छापा मारा था। जांच की कार्रवाई लगभग 7 घंटे तक चली, जिसके बाद चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ईडी के छापे को लेकर प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री पर निशाना
ईडी की कार्रवाई को लेकर भाजपा सरकार पर भूपेश बघेल ने निशाना साधा है, उन्होंने बेटे के जन्मदिन पर छापे को लेकर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि- जन्मदिन का जैसा तोहफा मोदी और शाह जी देते हैं, वैसा दुनिया के किसी भी लोकतंत्र में कोई और नहीं दे सकता है।