अवैध रूप से सिम कार्ड रजिस्टर्ड कर बिक्री करने वाले आरोपी गिरफ्तार

प्रार्थियां कुमारी अमिका मगराज उर्फ किरण उम्र 22 वर्ष कैम्प-1 थाना वैशाली नगर में रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 06.05.2024 को सुबह 09.00 बजे प्रार्थियां अर्जुन नगर में वी.आई कंपनी के प्रमोटर चुन्नु मोबाईल के यहां से एक सीम कार्ड खरीदी है । प्रमोटर चुन्नु कुमार द्वारा बिना प्रार्थियां की अनुमति के प्रार्थियां का आधार कार्ड आईडी का उपयोग कर एक दुसरा सीम कार्ड नम्बर 7772957264 को रजिस्टर्ड कर बिक्री किया गया है । रिपोर्ट पर अप.क्र.-223/2025 धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले में आरोपी की पतासाजी कर हिरासत में लिया गया । पूछताछ में आरोपी द्वारा निशा सिण्डे के साथ मिलकर अवैध रूप से सीम कार्ड रजिस्टर्ड करना स्वीकार किया । आरोपी एवं आरोपियां को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना वैशाली नगर पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी-
(01) चुन्नु कुमार उम्र 20 वर्ष, छावनी
(02) निशा सिण्डे उर्फ नैना यादव उम्र 20 वर्ष, खुर्सीपार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post लखनऊ प्लांट में शुरू हुआ टाइटेनियम और सुपरएलॉय प्रोडक्शन, ब्रह्मोस को मिलेगी नई ताकत
Next post 11 असामाजिक तत्वों के खिलाफ की गई कार्यवाही