



दिनांक 14.07.2025 को प्रार्थी सुरेश सेट्ठी उम्र 48 साल साकिन रुआबांधा बस्ती द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि सुबह 11.00 बजे जब वह अपने मामा सीनू कंडरा के घर रुआबांधा बस्ती में बैठकर अन्य लोगों के साथ चर्चा कर रहा था तो उसी समय सीनू कंडरा का दामाद चंदन उड़के आकर कल तेरहवीं कार्यक्रम में तुम लोग मेरे लिये अच्छा व्यवस्था नहीं किये कहकर मां बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगा जिसे वहां उपस्थित मूर्ति नामक व्यक्ति के द्वारा मना करने पर आरोपी चंदन उड़के के द्वारा जान से मारने की नियत से अपने पास रखे धारदार चाकू से मूर्ति के उपर प्राणधातक हमला करते हुये पेट में चाकु मार दिया । बीच बचाव करने आये अर्जुन के साथ भी आरोपी ने मारपीट किया है | रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में अपराध क्रमांक 347/2025 धारा 109, 296, 115(2),351(3) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।



आरोपी की पतासाजी कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना घटित करना स्वीकार किया । आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार चाकु विधिवत जप्त किया गया। प्रकरण में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट जोड़ी गयी है | आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
Jagatbhumi Just another WordPress site
