ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / मोटर सायकल चोरी करने वाले देवार गिरोह का पर्दाफाश, 14 नग विभिन्न कंपनी की मोटर सायकल व एक्टिवा बरामद

मोटर सायकल चोरी करने वाले देवार गिरोह का पर्दाफाश, 14 नग विभिन्न कंपनी की मोटर सायकल व एक्टिवा बरामद

जिला दुर्ग के थाना कोतवाली दुर्ग,मोहन नगर,पदमनाभपुर एवं विभिन्न थाना क्षेत्र में हो रही लगातार मोटर सायकल चोरी की घटना को दृष्टिगत् रखते हुए  एसीसीयू एवं थाना पदमनाभपुर  संयक्त टीम के द्वारा लगातार मोटर सायकल चोरी के संबंध में मुखबीर लगाकर पतासाजी की जा रही थी एवं पुराने चोरो के उपर लगातार निगाह रखी जा रही थी इसी बीच मुखबीर से सूचना मिला कि दो मोटर सायकलो में सवार 05 लड़के शराब भट्टी के आसपास मोटर सायकल को बेचने हेतु आदमी (ग्राहक) की तलाश कर रहे है कि मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर दो मोटर सायकल सहित 05 लड़को को पकडा गया एवं उनसे बारीकी से पूछताछ किया जो प्रहलाद उर्फ बोडो देवार ने बताया वह अपने साथी नरेन्द्र मरकाम, मोहन मरकाम, राजेश देवार,मुकेश देवार के साथ मिलकर जिला दुर्ग एवं अलग अलग जिलों के विभिन्न थाना क्षेेत्रों में पृथक पृथक तिथियों एवं समय में वाहन चोरी की घटना को करना स्वीकर किये। प्रहलाद उर्फ बोडो देवार पूर्व से ही थाना पद्मनाभपुर के अपराध क्रमांक – 124/2025 एवं 142/2025 में फरार चल रहा था। जिससे पूछताछ में बताया कि चोरी की गई मोटर सायकलों को अटल अवास के एक खंडहर मकान में बेचने के उद्देश्य से छिपाकर रखा हुआ है। आरोपियों की निशानदेही पर 01 एक्टीवा, 02 पल्सर, 02 सीडी डिलक्स, 06,एचएफ डिलक्स, 02, टी व्हीएस एक्सल, 01 यमाहा त्1.5, कुल – 14 मोटर सायकल जुमला किमती 10,00000/रू. को बरामद कर आरोपियों के विरूद्ध थाना पद्मनाभपुर से अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से निरीक्षक प्रमोद रूसिया, सउनि किरेन्द्र सिंह, प्र.आर. प्रदीप सिंह, आर. सनत भारती, हिरामन साहू थाना पद्मनाभपुर से निरीक्षक राजकुमार लहरे, प्र.आर. रोहित कर्माकर, आर. ओमप्रकाश देशमुख, भरथरी निषाद, दिनेश राजपूत, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
नाम  आरोपी:-
01. नरेन्द्र मरकाम उम्र 23 साल, लालबाग, राजनांदगॉव
02. मोहन मरकाम, उम्र 24 साल, बासिन, बालोद
03. मुकेश मरकाम उम्र 44 साल, सलोनी, राजनांदगॉव
04. राजेश मरकाम उम्र 42 साल, सुरगी, राजनांदगॉव
05. प्रहलाद उर्फ बोडो देवार, उम्र 20 साल, राजनांदगॉव

About jagatadmin

Check Also

जेल में बंद पूर्व मंत्री लखमा की जमानत याचिका खारिज, Chhattisgarh HC ने कहा- सबूतों से छेड़छाड़ का खतरा

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका खारिज कर दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *