



हमीरपुरः उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के एक थाने में दरोगा ने अपने ही एसएचओ के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। पूजा पाठ करने पर रोक लगाने से नाराज दरोगा ने एसपी को शिकाय़त कर थाने में हिन्दू फरियादियों से अभद्रता करने के ही आरोप लगा डाले। इस मामले में एसपी ने थाना प्रभारी को थाने से हटाकर लाइन में आमद कराई है।



उल्लेखनीय है कि हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र के बीलपुर गांव में दबंगों की गुंडई और पुलिस के एक्शन न लेने पर भाजपा नेता ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि जलालपुर थाने के थाना प्रभारी के उत्पीड़न से परेशान होकर एक दरोगा ने गंभीर आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों को शिकायतें भेजी है। जलालपुर थाने के दरोगा मातफिल मिश्रा ने शिकायत करते हुए बताया कि जलालपुर थाना प्रभारी बृजमोहन पूजा पाठ करने से उन्हें मना कर प्रताड़ित कर रहे है। आए दिन अभद्रता कर उन्हें टेंशन दे रहे है।
आरोप लगाया कि हिन्दु फरियादियों से भी थाना प्रभारी अभद्रता कर उनकी शिकायतों की अनदेखी करते है। उनकी हरकतों से फरियादी थाने आने से कतराने लगे है। बता दे कि जलालपुर थाना प्रभारी बृजमोहन ने बीलपुर गांव के रहने वाले भाजपा नेता पंडित शिवेन्द्र की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की थी जिससे अपमानित भाजपा नेता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना को लेकर भाजपा के पदाधिकारियों ने केबिनेट मंत्री राकेश सचान से शिकायत की थी। क्षेत्रीय एमएलए मनीषा अनुरागी भी इस घटना को लेकर थाना प्रभारी पर नाराजगी जताई थी।
थाना प्रभारी से छिनी कुर्सी, पवन बने नए थानेदार
एसपी डाँ.दीक्षा शर्मा ने जलालपुर थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए कड़ा एक्शन लिया है। पिछले दिनों थानेदार के खिलाफ शिकायतें आने पर एसपी ने थाना प्रभारी बृजमोहन को हटाकर पुलिस लाइन में आमद कराई है। साथ ही उनकी जगह पर पवन कुमार पटेल की थानेदार के पद पर तैनाती की गई है।
Jagatbhumi Just another WordPress site
