नशे में चूर हेडमास्टर पहुंचा स्कूल, क्लासरूम में ताला लगाया और सो गया, तत्काल निलंबित

मुंगेली: जिले के शासकीय प्राथमिक शाला सिंघनपुरी में प्रधानपाठक नशा कर स्कूल में सो गया। मामले में बीईओ से शिकायत की गई। जांच में शराब पीने की पुष्टि होने से उसे निलंबित कर दिया गया है। सिंघनपुरी स्कूल में प्रधानपाठक सतनाम दास पात्रे नशा करने के बाद नौ जुलाई बुधवार को खुद को कक्षा में बंद कर लिया। जब दूसरे दिन सुबह शेष शिक्षक स्कूल पहुंचे तो उन्हें स्कूल का दरवाजा अंदर से बंद मिला।

नशा करके गहरी नींद में सोया हेडमास्टर

प्रधानपाठक नशे में दरवाजा बंद करके गहरी नींद मे सो गया। इसकी शिकायत मुंगेली की विकासखंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर प्रतिमा मंडलोई को दी गई। वे मौके पर पहुची और दरवाजा खुलवाईं। इसके बाद प्रधानपाठक की डॉक्टरी जांच के बाद शराब पीने की पुष्टि हुई। इस पर प्रधानपाठक तत्काल निलंबित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शादी टूटने से नाराज युवक ने उठाया खौफनाक कदम, पहले की मारपीट, फिर चाकू से पिता-पुत्री का काटा गला
Next post 25 साल की लड़की ने 15 साल के लड़के से बनाए संबंध, शादी का झांसा देकर घर से भगा ले गई