बांग्लादेश में हिंदू बेहाल… 330 दिनों में सांप्रदायिक हिंसा की 2442 घटनाएं, यूनुस सरकार अनजान

ढाका, 10 जुलाई (भाषा) बांग्लादेश में पिछले साल चार अगस्त 2024 को राजनीतिक अशांति के चरम पर पहुंचने और फलस्वरूप प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के सत्ता से बेदखल होने के बाद से 330 दिनों में सांप्रदायिक हिंसा की 2,442 घटनाएं हुईं।

देश में अल्पसंख्यकों के हितों के लिए काम करने वाले एक संगठन ने बृहस्पतिवार को यह दावा किया ।

बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद ने यहां ‘नेशनल प्रेस क्लब’ में प्रेसवार्ता जारी एक बयान में कहा, ”इनमें से अधिकतर हिंसक घटनाएं पिछले साल चार अगस्त एवं 20 अगस्त के बीच हुईं।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रिसाली लाटरी पद्धति से 33 हितग्राहियों को मिला आवास
Next post ’50 हजार से क्या होगा? अपनी जेब से लाखों खर्च होते हैं’, कंगना रनौत हैं सरकारी सैलरी से नाखुश