ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / कांग्रेस भवन के बाहर बवाल: पालिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में शामिल होने से रोका गया, भीतर जाने पर अड़े कई बड़े नेता

कांग्रेस भवन के बाहर बवाल: पालिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में शामिल होने से रोका गया, भीतर जाने पर अड़े कई बड़े नेता

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। जनसभा को संबोधित करने के बाद वो कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स की बैठक लेने राजीव भवन पहुंचे। लेकिन वहां बवाल हो गया। राजीव भवन में वरिष्ठ नेताओं के भीतर जाने के बाद गेट बंद कर दिया गया। यहां तक की बैठक में पहुंचे PCC कार्यकारिणी के सदस्य को बाहर रोक दिया गया। जिससे सेवादल के सदस्य भड़क गए। इस बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक ले रहे हैं।

दरसअल, जनसभा को संबोधित करने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक लेने राजीव भवन पहुंचे। लेकिन वरिष्ठ नेताओं के भीतर जाने के बाद राजीव भवन का गेट बंद कर दिया गया। भीतर प्रवेश करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में होड़ लगी थी। इसके साथ ही राजीव भवन पहुंचे विधायक द्वारिकाधीश यादव को भीतर जाने से रोक दिया गया। जिसके बाद विधायक द्वारिकाधीश सेवादल के कार्यकर्ता पर भड़क गए।

खड़गे बोले- जंगलों पर अडाणी- अंबानी का कब्ज़ा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- कांग्रेस को भाजपा बदनाम करने का काम करती है। आकाश में चील भी उड़ती है तो ये भैंस दिखाकर डराते हैं जो डर गया सो मर गया, इसलिए हमारे कार्यकर्ता नहीं डरेंगे। जल, जंगल, जमीन को बचाने के लिए हमें एकजुट होना होगा।अडाणी अंबानी जैसे लोग आकर यहां कब्जा कर रहे हैं। मोदी छत्तीसगढ़ के लोगों की जिंदगी तबाह करने का काम कर रहे हैं। यहां के मुख्यमंत्री ऐसे हैं जो बैठो बोलो तो बैठते हैं ,उठो बोलो तो उठते हैं, वे खुद परेशान हैं पर कुर्सी छोड़ना भी नहीं चाहते। यह छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान के लिए धोखा है, अपमान है।

छत्तीसगढ़ से मेरा खास रिश्ता
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा- भारी बारिश के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में लोग आए हैं। यह बताता है पार्टी के लिए आप सब मर मिटने तैयार हैं। मेरा छत्तीसगढ़ के साथ एक खास रिश्ता है। रायपुर में मेरी अध्यक्षता में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था। 15 हजार डेलिगेट्स ने मिलकर प्रस्ताव पारित किया।

खड़गे की सभा के बीच नारेबाजी
खड़गे ने कहा- रायपुर से सामाजिक न्याय का जो नारा बुलंद हुआ उसने 2024 में भाजपा को जवाब दिया। मोदी अपने दम पर सरकार नहीं बना सके दो टांगों पर मोदीजी की सरकार चल रही है। अगर ये दोनों कभी लात मार दिए तो सरकार गिर जाएगी। हमें कुछ और सीटें मिलती तो हम मोदी को गुजरात भेज देते। वहीं खड़गे की सभा के बीच नारेबाजी को लेकर कहा- ये उत्साह चुनाव में दिखाना अभी चुप बैठो।

राहुल गांधी को पीएम बनने से रोका गया- खड़गे
खड़गे ने कहा- कांग्रेस के अधिवेशन को प्रभावित करने की कोशिश किया। साथ ही ED- IT भेजकर परेशान करने की कोशिश की। हमारे छत्तीसगढ के लोग डरे नहीं कभी नहीं डरेंगे। अभी भी हमारे नेताओं को सताने का काम चल रहा है। राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने से रोकने की कोशिश है। राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर भी केस कर दिया।

About jagatadmin

Check Also

जेल में बंद पूर्व मंत्री लखमा की जमानत याचिका खारिज, Chhattisgarh HC ने कहा- सबूतों से छेड़छाड़ का खतरा

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका खारिज कर दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *