ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / भिलाई में ट्रक ड्राइवर ने कपल को कुचला, मौके पर ही मौत, कुछ समय पहले ही हुई थी शादी

भिलाई में ट्रक ड्राइवर ने कपल को कुचला, मौके पर ही मौत, कुछ समय पहले ही हुई थी शादी

भिलाई: नेशनल हाईवे रोड पर एचएससीएल कालोनी खुर्सीपार के समीप रविवार रात पौने 11 बजे के करीब अज्ञात ट्रक द्वारा नव विवाहित कपल को कुचल दिया गया, जिसकी वजह से घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित लोगों के द्वारा देर रात को ही सड़क पर चक्का जाम कर दिया गया। नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल की समझाइश के बाद प्रदर्शनकारी देर रात 11:30 बजे के करीब शांत हुए।

इसके पश्चात दोनों शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला पहुंचाया गया। नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि वार्ड क्रमांक-13 कोहका निवासी शिवकुमार कुर्रे (30) साल एवं उनकी पत्नी मुस्कान कुर्रे (28) को रविवार देर रात एचएससीएल कालोनी खुर्सीपार के ठीक सामने नेशनल हाईवे रोड पर तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ठोकर मार कर भाग गया, जिससे बाइक सवार दंपती की मौके पर मौत हो गई।

गुस्से में लोगों ने लगाया चक्का जाम

दंपती की मौत से आक्रोशित कालोनी वासियों ने रात में ही चक्का जाम कर दिया। वे शव को पीएम के लिए ले जाने नहीं दे रहे थे। वे मुआवजा राशि की मांग कर रहे थे। इस पर पुलिस ने समझाइश देकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। बाद में दोनों शव को पीएम के लिए लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय सुपेला स्थित मरच्युरी भेज दिया गय।

दो महीने पहले हुई थी शादी

पुलिस के मुताबिक शिवकुमार कुर्रे का दो महीने पूर्व ही विवाह हुआ था। दोनों पति-पत्नी अपने रिश्तेदार वार्ड क्रमांक-51 खुर्सीपार शिवातजी नगर निवासी लव कुमार डहरे के घर पर खाना खाने के निमंत्रण पर गए हुए थे। खाना खाकर वे अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस के द्वारा अज्ञात वाहन के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

About jagatadmin

Check Also

जेल में बंद पूर्व मंत्री लखमा की जमानत याचिका खारिज, Chhattisgarh HC ने कहा- सबूतों से छेड़छाड़ का खतरा

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका खारिज कर दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *