UP के मुजफ्फरनगर में कांवड़ पर थूकने के बाद बवाल, कांवड़ियों ने जमकर काटा हंगामा

मुजफ्फनगर। मुजफ्फरनगर के पुरकाजी कस्बे में नगर पंचायत के समीप कांवड़ियों ने जमकर बवाल काटा और सड़क को जाम कर दिया। कावंड़ियों का आरोप है कि एक युवक ने कांवड़ पर थूककर उसके खंडित कर दिया, जिसके बाद कांवड़ियों ने हंगामा किया। कांवड़ियों ने आरोपित युवक के घर में घुसने का प्रयास किया, मगर पुलिस ने रोक लिया। कांवड़ियों ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस व जिम्मेदार लोगों ने घंटों बाद समझाकर शांत किया।

क्या था पूरा मामला?

दरअसल, गाजियाबाद में मोदीनगर के गांव रोरी निवासी अंशुल शर्मा पुत्र नरेंद्र शर्मा हरिद्वार से 101 लीटर गंगाजल लेकर अपनी बहन मुस्कान 31 लीटर गंगाजल व साथी मनीष 31 लीटर गंगाजल लेकर हरिद्वार से 25 जून को पैदल आ रहे थे। अंशुल शर्मा ने बताया कि सोमवार की तड़के तीन बजे वह पुरकाजी के नगर पंचायत के सामने आकर विश्राम को रूके थे। कांवड़ हाईवे पर रख दी थी। सुबह छह बजे अपनी बहन मुस्कान को छोड़कर निकट ही शौच के लिए चले गए। तभी बहन ने फोन पर बताया कि एक युवक ने उसकी कांवड़ पर थूक दिया है। जिससे कावड़ खंडित हो गई है।

कावड़ियों ने आरोपी के घर में घुसने का प्रयास किया

आरोपित युवक फरार हो गया है। आरोपित विशेष समुदाय का बताया गया। घटना की जानकारी पर मौके पर कांवड़ियों ने हंगामा शुरु कर दिया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस व जिम्मेदार लोगों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन कावड़िया पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं थे। उत्तेजित कावड़ियों ने आरोपित युवक के घर में घुसने का प्रयास किया, मगर पुलिस ने उन्हें रोक लिया।

 

आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

घंटों तक कांवड़िए कांवड़ रखकर हंगामा करते रहे। उनकी मांग थी कि आरोपित को गिरफ्तार किया जाए। आरोपित विशेष समुदाय का बताया गया है। घंटो बाद पुलिस ने जिम्मेदार लोगों की मदद से हरिद्वार से गंगाजल मंगवाकर देने पर शांत हुए। थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि किसी व्यक्ति को कांवड़ मेले के दौरान अशांति फैलाने नहीं दी जाएगी। आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मध्य प्रदेश में भारी बारिश… नरसिंहपुर में कलेक्टर ने आज और कल स्कूलों में छुट्टी घोषित की
Next post छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का दौर जारी… अगले 2 दिन के लिए 25 जिलों में अलर्ट जारी