



भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर गिरोह के द्वारा काफी लोगों के मोबाईल चोरी की रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
बड़ी संख्या में हुई मोबाईल चोरी की घटना को देखते हुए आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी एवं मशरुका बरामदगी हेतु पुलिस टीम लगाया गया। चोरी गये मोबाईल एवं आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। जिस पर दिनांक 04.07.2025 को 03 आरोपियों को पकड़कर उसके कब्जे से कुल 16 नग मोबाईल को बरामद कर आरोपीगणो को जेल भेजा जा चुका है। जिसके मेमोरेंडम कथन मे उनके फरार साथी एम. सागर भी चोरी मे संलिप्त होना बताया गया था जिसकी पतासाजी की जा रही थी।
दिनांक 06.07.2025 को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सेक्टर 06 जगन्नाथ मंदिर के पास भिलाई मे अपने पास मोबाईल रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है जिसकी सूचना पर थाना भिलाई नगर से स्टाफ रवाना हुआ संदेही व्यक्ति को हिरासत मे लेकर थाना लाकर पुछताछ करने पर संदेही व्यक्ति वही फरार आरोपी होना पाया गया जिसने अपना नाम एम. सागर पिता एम. शेखर उम्र 21 साल निवासी प्रगति नगर छावनी भिलाई का होना बताया एवं दिनांक 27.06.2025 को भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा मे भीड़ का फायदा उठाकर अपने साथीगणो बिल्लु नौसाद एवं सुनील उर्फ रोहित, इमला व अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को कारित करना बताया एवं चोरी किये गये मोबाईल मे से 10 मोबाईल अपने पास रखना बताया जिसे आरोपी के कब्जे से मुताबिक जब्ती पत्रक के जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया , आरोपीगणो के द्वारा संगठित होकर संयुक्त रुप से अपराध को कारित करना पाये जाने से नये कानून के प्रावधानो के तहत संगठित अपराध की धारा 112 बीएनएस. जोड़ी जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाकर जेल दाखिल किया गया है |
उक्त कार्यवाही मे एसीसीयु. एवं थाना भिलाई नगर की भुमिका उल्लेखनीय रही



Jagatbhumi Just another WordPress site
