धारदार चाकू से किया था हमला, आरोपियों को महासमुंद के सरायपाली से किया गया गिरफ्तार

प्रार्थी सुशील कुर्रे उम्र 33 वर्ष ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01.07. 2025 के रात्रि 08.00 बजे प्रार्थी अपने घर के बाहर काली मंदिर के पास खड़ा था उसी समय आरोपीगण प्रार्थी के पास आये और पुरानी बातो को लेकर सभी आरोपीगण एक राय होकर अश्लील गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट करने तथा आरोपी अल्ला द्वारा जान से मारने की नियत से अपने पास रखे चाकू से मारा जिससे आरोपी की मृत्यु कारित हो सकती थी कि रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में अप०क्र०-207/2025 धारा 296, 115(2), 351(2),109(1) 3 (5) बीएनएस का अपराध पंजीदद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन में तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपीगणो की पतासाजी की जा रही थी कि जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपीगण घटना कारित कर महासमुंद में होने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम को महासमुंद रवाना किया गया जहाँ से आरोपीगणो ‘को घेराबंदी कर पकड़कर थाना वैशाली नगर लाया गया। आरोपीगणों से अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने से आरोपीगणों को दिनांक 04.07.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिनाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना वैशाली नगर पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

आरोपीगणः- 1. अल्ला उफ्र लव उम्र 19 वर्ष साकिन जवहर नगर

2. ईशु उर्फ इन्द्रकुमार जांगड़े उम्र 20 वर्ष साकिन जवाहर नगर

3. इमरान खान उम्र 25 वर्ष साकिन जवाहर नगर

4. ओमकार निषाद उम्र 20 वर्ष साकिन जवाहर नगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नाबालिक बालिका को शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी पकड़ाया
Next post चार प्रकरण में चारी के वारदात को दिया था अंजाम, चोरों का गिरोह चढ़ा पुलिस का हत्थे