



दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने भिलाई सेक्टर-07 स्थित कुर्मी भवन में चंद्रनाहु कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा आयोजित रघुबर सिंह चंद्राकर जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों और सम्माननीय सामाजिकजनों को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के उत्थान और विकास में शिक्षा और सामाजिक समरसता का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि प्रतिभावान विद्यार्थियों और सामाजिकजनों का सम्मान करना समाज के लिए प्रेरणादायक है। रघुबर सिंह चंद्राकर की जयंती पर उनके जीवन और कार्यों को भी याद किया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने एकजुट होकर समाज के विकास और उत्थान के लिए संकल्प लिया।



कार्यक्रम में केंद्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती लता चंद्राकर, युवा अध्यक्ष भिलाई नगर कमल चंद्राकर, महिला अध्यक्ष दुलारी चंद्राकर, सचिव दुर्ग राज शिव चंद्राकर, केंद्रीय प्रतिनिधि कुंदन चंद्राकर, क्षेत्रीय अध्यक्ष दीनानाथ चंद्राकर, खिलावन चंद्राकर, गजेंद्र चंद्राकर, होरीलाल चंद्राकर सहित समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।