



रांची। पुलिस मुख्यालय के सभागार में डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बुधवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग से सभी जिलों के एसएसपी-एसपी, रेंज डीआईजी और जोनल आईजी के साथ मुहर्रम को लेकर विधि-व्यवस्था की समीक्षा की।



उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि मुहर्रम को लेकर इंटरनेट मीडिया की निगरानी करें, अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटें। अधिकारियों को जुलूस मार्ग में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों व संवेदनशील स्थलों के पास पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाएं, ड्रोन से निगरानी करें व वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया गया है।
इस बैठक में मुहर्रम के मद्देनजर निरोधात्मक कार्रवाई, बलों की प्रतिनियुक्ति व व्यवस्था, दंगारोधी सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था, शांति समिति की बैठक व नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था पर भी जोर दिया गया।
डीजीपी ने जिलों में संभावित घटना वाले स्थलों पर बलों की पर्याप्त प्रतिनियुक्ति करने व असंभावित घटना की स्थिति में त्वरित कार्रवाई कर समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया।
उन्होंने अधिकारियों को विधि व्यवस्था में तैनात सुरक्षा बलों के लिए भोजन, आवास, पानी की पर्याप्त व्यवस्था, जिलों में दंगारोधी सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता का सत्यापन, एंटी रायट कंट्रोल ड्रिल की व्यवस्था, जिला व थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित करने व नियंत्रण कक्ष से लगातार निगरानी रखने का भी निर्देश दिया।
Jagatbhumi Just another WordPress site
