



दिनांक 15/04/2024 को मुखबिर से सूचना मिला था कि ग्राम करेला में रोड किनारे एक ट्रक अशोक लीलैंड क्रमांक UP 11 CT 5490 लावारिस हालत में खड़ी है जिसपर मवेशी भरा है सूचना पर सूचना तस्दीक कार्यवाही दौरान उक्त ट्रक में 12 नग बैल भरा मिला मौके पर विधिवत तलाशी,बरामदगी कार्यवाही कर उक्त ट्रक चालक के विरुद्ध छ ग पशु क्रूरता परिरक्षण अधिनियम की धारा 4,6,10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान आरोपी का पातासजी किया जा रहा था उक्त वाहन के डिटेल के आधार पर वाहन स्वामी को तलब कर पूछताछ किया जो बताए कि उक्त ट्रक उसके द्वारा घटना के पूर्व ही जब्बार गौरी पिता मोहम्मद शमीम सहारनपुर (यूपी) को बिक्री कर दिया है वहां स्वामी के बयान के आधार पर जब्बार गौरी का पता तलाश किया जो थाना हीर्रि जिला बिलासपुर के ndps के प्रकरण में बिलासपुर जेल में निरुद्ध होना पाया गया जिसके संबंध में विधिवत कार्यवाही कर आज प्रोडक्शन वारंट में माननीय जेएमएफसी न्यायालय पाटन पेश किया गया माननीय न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर आज दिनांक 02/07/2025 को 14/00 बजे गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड में भेजा गया।



आरोपी का नाम:- जब्बार गौरी पिता मोहम्मद शमीम गौरी उम्र 29 वर्ष साकीन सड़क दुधली थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)