



अंबिकापुर। बेहतर काम और ऊंची पगार के लालच में फंसकर सरगुजा की एक युवती मानव तस्करी की शिकार हो गई। सुनियोजित साजिश के तहत युवती को उत्तर प्रदेश ले जाकर बलपूर्वक विवाह करा दिया गया। इसके एवज में आरोपितों ने एक लाख रुपये भी वसूल किए।इस साजिश में पीड़िता की सहेली,उसका पति तथा मां शामिल थे। कथित पति के साथ उसका ससुर भी पीडिता का शारीरिक शोषण कर रहा था। पुलिस ने दो महिलाओं सहित सात आरोपितों को गिरफ्तार कर पीड़िता को चंगुल से मुक्त कराया है।
यह है पूरा मामला
- अंबिकापुर के एक होटल में काम करने वाली युवती के पास पिछले 19 जून को एक व्यक्ति का फोन आया था। फोन करने वाले ने बोला कि उसकी बहन उन लोगों के पास है।
- एक लाख रूपये दो और अपनी बहन को ले जाओ। युवती से उसकी बहन की बात भी कराई गई। पीड़िता ने बताया कि चठिरमा अंबिकापुर निवासी काबिल अंसारी उसकी पत्नी हीना और रामेश्वरी सोनवानी ने बेहतर काम और ज्यादा पगार का झांसा दिया था।
- उनके झांसे में वह आ गई थी। उसे उत्तर प्रदेश ले जाकर एक लाख रुपये में बेच दिया गया है।
- इस जानकारी के आधार पर अंबिकापुर के मणिपुर थाने में अपराध पंजीकृत कर काबिल अंसारी उसकी पत्नी हीना तथा सास रामेश्वरी सोनवानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
- पूरे अपराध की कड़ियां जुड़ती चली गई। पुलिस ने सभी सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
सहेली के पति ने रची साजिश
आरोपित काबिल अंसारी ने बताया कि दो वर्ष पूर्व उसकी पहचान भिंड निवासी सुरेन्दर कुशवाहा से हुई थी। वह शादी के लिए युवती खोजने गढ़वा झारखंड आया था। सुरेन्दर ने आरोपित को अपना मोबाइल नंबर देकर बोला था कि शादी के लिए किसी युवती को तैयार कर लेगा तो बड़ी राशि उसे दी जाएगी। इसी लालच में काबिल अंसारी ने अपनी पत्नी की सहेली को बेचकर पैसा कमाने की योजना बनाई और अपनी सास रामेश्वरी को भी रुपये का लालच देकर घटना मे शामिल कर लिया।



मंदिर में करवाया विवाह और मोबाइल भी लूट लिया
सुरेन्दर कुशवाहा के कहने पर आरोपित काबिल अंसारी उसकी पत्नी हीना और सास रामेश्वरी सुनियोजित के तहत पीड़िता को कानपुर उत्तरप्रदेश ले गए। यहां सुरेन्दर कुशवाहा और उसके साथी शकील के कहने पर आरोपित रामेश्वरी को युवती की मां बताकर युवकों से संपर्क करवाया। पीड़िता का रिश्ता तय करवा बलपूर्वक मंदिर में सुमित राठौर से विवाह के नाम पर गले में माला डलवा दिया। सुमित और उसके पिता राकेश राठौर पीड़िता को लेकर चले गए थे। कुल 70 हजार रुपये इन्होंने वसूल किया था। इसमें से सुरेन्दर कुशवाहा ने रामेश्वरी को 40 हजार रुपये दिए थे।रामेश्वरी आते समय पीड़िता का मोबाइल ले आई थी जिससे पीड़िता किसी से संपर्क न कर सके। इस जानकारी पर पुलिस ने सुरेन्दर कुशवाहा व शकील खान को भी गिरफ्तार कर लिया।
पिता-पुत्र ने किया दुष्कर्म और मारपीट
पुलिस ने बताया कि पीड़िता के संबंध में सारी जानकारी मिल जाने के बाद उसे आरोपित सुमित राठौर एवं उसके पिता राकेश राठौर के कब्जे से ग्राम सरावन थाना गौहन जिला जालौन से बरामद किया गया। पीड़िता के अनुसार उसने सुमित राठौर को घटना के बारे में सारी सच्चाई बता दी थी। इसके बाद भी सुमित राठौर उसके साथ दुष्कर्म करता था। सुमित एवं अन्य लोगों के घर में नहीं रहने पर सुमित के पिता राकेश राठौर ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया था। इस दौरान पीड़िता ग्राम सरावन से भागने का प्रयास भी की थी लेकिन पकड़ में आ जाने पर सुमित और उसके पिता राकेश ने घर वापस लाकर मारपीट की थी।
ये हैं गिरफ्तार आरोपित
- काबिल अंसारी (31) ग्राम बांहोकुदा थाना रंका जिला गढ़वा झारखंड वर्तमान निवास चठिरमा बैरियर के पास थाना गांधीनगर अंबिकापुर
- हीना पति काबिल अंसारी (29) टपरकेला थाना लखनपुर
- रामेश्वरी सोनवानी (51) टपरकेला थाना लखनपुर
- सुरेन्दर कुशवाहा (26) लहार मड़ियापुरा थाना लहार भिंड मध्यप्रदेश
- शकील खान (38) राजपुर जिला कानपुर उत्तरप्रदेश
- सुमित राठौर (26) निवासी सरावन थाना गौहन जिला जालौन उत्तरप्रदेश
- राकेश राठौर (52) निवासी सरावन थाना गौहन जिला जालौन उत्तरप्रदेश