बिना लायसेंस, बिना वर्दी, नो पार्किग खडे करने वाले 52 लापरवाह चालको पर कार्यवाही

यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे हैँ इसी प्रयास में जिले के ई रिक्शा और ऑटो चालकों का सत्यापन कर उन्हें यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने और उनके लिये निर्धारित रुट मैप तैयार किया जा सके इस हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैँ।

यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा कल दिनांक को ई रिक्शा एवं ऑटो चालको का लिस्टिंग करने हेतु शहर के प्रमुख भीड भाड वाले स्थान जैसे दुर्ग रेलवे स्टेशन, दुर्ग बस स्टेण्ड, पावर हाउस रेलवे स्टेशन, रेलवे स्टेशन भिलाई 03, रेलवे स्टेशन सेक्टर 01 में चेकिंग किया गया और सभी को समझाईश दी गयी की वाहन के सम्पूर्ण कागजात पूर्ण रखे, बिना लाइसेंस वाहन ना चलाये, नाबालिक को वाहन चलाने ना दे, बिना वर्दी वाहन ना चलाये, नो पार्किग में वाहन खडा ना करें, अधिक सवारी ना बैठाये, समझाईश दी गयी। साथ ही चालकों का वाहन नंबर, पता, नाम मोबाइल नंबर नोट किया गया। ताकी भविष्य में इन्हे प्रशिक्षण दे कर निर्धारित रुट में चलने हेतु निर्देशित किया जा सके। समझाईश के साथ यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा लापरवाह कुल-55 ई रिक्शा एवं ऑटो चालको पर कार्यवाही भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बीएसएफ जवानों ने बाइक से बरामद किया 2.42 करोड़ का सोना, तस्करी के लिए आरोपी को मिलते थे एक हजार रुपये
Next post छात्राओं को सायबर फ्रॉड ,डिजिटल अरेस्टिंग के बारे में जागरूक किया गया