ताज़ा खबर
Home / नई दिल्ली / तिरुपति मंदिर के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, बिना किसी झंझट मिलेगी के खास सुविधा; TTD ने लिया फैसला

तिरुपति मंदिर के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, बिना किसी झंझट मिलेगी के खास सुविधा; TTD ने लिया फैसला

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश में स्थित मशहूर तिरुमला तिरुपति मंदिर में दर्शन करने जाने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। भक्तों का ध्यान रखते हुए तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ने श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ा फैसला लिया है।

दरअसल, अब मंदिर में दर्शन करने जाने वाले भक्तों को प्रसाद के तौर पर बेचे जाने वाले लड्डूओं के लिए लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। तिरुमला तिरुपति देवस्थनम (TTD) की ओर से इसके लिए सेल्फ- सर्विस कियोस्क लगाया गया है। जहां से श्रद्धालु यूपीआई के जरिए पेमेंट कर प्रसाद के तौर पर अतिरिक्त लड्डू ले सकते हैं।

भक्तों की सहूलियत के लिए लिया गया फैसला

जानकारी दें कि तिरुपति में साल भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। हर साल करोड़ों की संख्या में लोग मंदिर में दर्शन और पूजन के लिए पहुंचते हैं। वहीं, प्रसादम के लिए भक्तों को काफी देर तक लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। इसको देखते हुए TTD ने ये फैसला लिया है।

इस नई व्यवस्था के बाद से मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद के लिए लंबी कतार नहीं लगानी पड़ेगी। वे कम समय में आसानी से प्रसादम (लड्डू) पा सकेंगे।

Tirupati Bala Ji

सेल्फ सर्विस कियोस्क की शुरुआत

टीटीडी ने तिरुमला में तीर्थयात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए लड्डू काउंटरों पर सेल्फ सर्विस कियोस्क की शुरुआत की है। इन कियोस्क के माध्यम से श्रद्धालु आसानी से यूपीआई पेमेंट करने के बाद अतिरिक्त प्रसादम (लड्डू) पा सकेंगे। इसको लेकर सोमवार रात को एक बयान भी जारी किया गया। इस बयान में बताया गया कि सफल भुगतान के बाद तीर्थयात्रियों को एक रसीद दी जाती है। जिसको दिखाने के बाद बिना लंबी कतार में लगे भक्त लड्डू काउंटर से अतिरिक्त लड्डू पा सकते हैं।

KIOSK मशीनों का कैसे कर पाएंगे उपयोग

  • तीर्थयात्री लड्डू वितरण काउंटर के पास स्थापित KIOSK मशीन के पास भक्तों को जाना होगा।
  • यहां पर तीर्थयात्रियों के सामने दो विकल्प होंगे। जिसमें एक, वैध दर्शन टिकट वाले तीर्थयात्रियों के लिए तथा दूसरा, बिना दर्शन टिकट वाले तीर्थयात्रियों के लिए।
  • यदि आपके पास वैध दर्शन टिकट है तो यह विकल्प चुनें। सिस्टम टिकट विवरण की पुष्टि करेगा और तीर्थयात्री टिकट पर सूचीबद्ध लोगों की संख्या के आधार पर प्रति व्यक्ति 2 अतिरिक्त लड्डू खरीद सकते हैं।
  • दर्शन टिकट के बिना: यदि आपके पास दर्शन टिकट नहीं है तो दूसरा विकल्प चुनें।
  • आप वैध आधार संख्या प्रदान करके 2 अतिरिक्त लड्डू भी खरीद सकते हैं।
  • उपयुक्त विकल्प का चयन करने के बाद, सिस्टम पेमेंट विकल्प पर पहुंच जाएगा, जहां तीर्थयात्री यूपीआई का उपयोग करके पेमेंट कर सकते हैं।
  • इसके बाद तीर्थ यात्री प्रिंटेड रशीद ले सकते हैं और अतिरिक्त लड्डू के लिए बिना लाइन में लगे काउंटर पर जा सकते हैं।

About jagatadmin

Check Also

राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर हाई कोर्ट का रुख करने वाले बीजेपी कार्यकर्ता को ईडी ने तलब किया

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक के उस भाजपा कार्यकर्ता को तलब किया है, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *