ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / प्रार्थी से 20 लाख रूपये लेकर किसी दूसरे को मकान बिकी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

प्रार्थी से 20 लाख रूपये लेकर किसी दूसरे को मकान बिकी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

प्रार्थी संतोष कु‌मार देशमुख पिता स्व. गुहरीराम देशमुख उम्र 52 वर्ष साकिन ग्राम देवादा थाना सोमनी जिला राजनांदगांव द्वारा शिकायत पत्र प्रस्तुत किया कि आरोपीगण पोषण, सकुन तथा प्रीति निषाद की ग्राम अंजोरा स्थित भूमि खसरा नंबर 586/4 रकबा 0.018 हेक्टेयर 1971 वर्ग फीट भूमि पर बने मकान को प्रार्थी से दिनांक 17/04/2023 को 46,00,000 रूपये में सौदाकर आरोपीगणों द्वारा 20 लाख रूपये नगदी व चेक के माध्यम से लेकर रजिस्ट्री हेतु उपरोक्त आरोपियों द्वारा प्रार्थी से इकरार किया गया। प्रार्थी से किये गये इकरार अवधि के पूर्व ही उपरोक्त भूमि में बने मकान को आरोपीगणों द्वारा प्रकरण के अन्य आरोपी मो० वसीम खान को 46,50,000 रूपये में बिकी करने हेतु 5 लाख रूपये एडवांस प्राप्त कर पुनः इकरारनामा निष्पादित किया गया जिसकी जानकारी प्रार्थी को होने पर प्रार्थी द्वारा आरोपी मो. वसीम तथा उनकी पत्नी हुस्ना बेगम को उपरोक्त जमीन की रजिस्ट्री अपने स्वयं के नाम कराने कहने पर आरोपी वसीम खान तथा हुस्ना बेगम द्वारा भूमि स्वामी को उक्त भूमि के कय के नाम से दिये गये एडवांस 5,00000 रूपये को प्रार्थी द्वारा दिये जाने पर ही उक्त भूमि की रजिस्ट्री इनके नाम करवाने आश्वासन देकर प्रार्थी से 3,30,000 रूपये लेकर उपरोक्त भूमि मकान को आरोपी हुस्ना बेगम द्वारा आरोपीगण पोषण, सकुन, प्रीति तथा वसीम खान के सांथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से अपने ही नाम पर रजिस्ट्री कराकर धोखाधडी किया गया जिसकी शिकायत जांच पर उपरोक्त आरोपीगणों के विरुद्ध पुलिस चौकी अंजोरा में अपराध कमांक 196/2025 धारा 420, 120 (बी) भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपिया हुस्ना बेगम को दिनांक 12/06/2025 को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है। प्रकरण के शेष आरोपीगण घटना दिनांक से फरार थे जिसमें से आरोपीगण पोषण निषाद, प्रीति निषाद, तथा सकुन निषाद को आज दिनांक 24/06/2025 को पकड़कर पूछताछ किया गया जिनके द्वारा अपराध कबूल करने पर आरोपियां से धोखाधड़ी से प्राप्त रकम में से 5500 रूपये जप्त किया गया शेष रकम खर्च होना बताया गया है। आरोपीगणों को गिर, कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण में आरोपी वसीम खान फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जावेगा। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उनि खगेन्द्र पठारे, सउनि रेमन साहू, प्रआर. आशीष राजपूत 103, आर. 515 टोमन देशमुख, आर. योगेश चंद्राकर 1248, म.आर. सीमा साहू 1540, की अहम भूमिका रहीं।

About jagatadmin

Check Also

जेल में बंद पूर्व मंत्री लखमा की जमानत याचिका खारिज, Chhattisgarh HC ने कहा- सबूतों से छेड़छाड़ का खतरा

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका खारिज कर दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *