ताज़ा खबर
Home / बिहार / जमुई में चाची ने भतीजे से रचाई शादी, कैसे प्यार चढ़ा था परवान, पहले पति ने क्या कहा?

जमुई में चाची ने भतीजे से रचाई शादी, कैसे प्यार चढ़ा था परवान, पहले पति ने क्या कहा?

बिहार के जमुई जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामले सामने आया है. यहां एक महिला ने रिश्ते में भतीजा लगने वाले युवक से मंदिर में शादी कर ली. खास बात यह रही कि यह शादी महिला के पहले पति की मौजूदगी में हुई. मामला टाउन थाना क्षेत्र के सिकहरिया गांव का है.

जानकारी के मुताबिक, आयुषी नाम की महिला की शादी साल 2021 में विशाल दुबे नाम के युवक से हुई थी. दोनों की एक 4 साल की बेटी भी है. शादी के कुछ साल बाद आयुषी की नजदीकियां रिश्ते में भतीजे लगने वाले सचिन दुबे से बढ़ने लगीं. दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी, फिर बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गया.

पति की मौजूदगी में मंदिर में शादी

आयुषी और सचिन का प्रेम-प्रसंग करीब दो साल तक चला. इस बीच कई बार दोनों को परिजनों ने साथ में देखा और समझाया भी, लेकिन दोनों नहीं माने. आखिरकार पिछले रविवार को दोनों फरार हो गए और शुक्रवार को गांव लौटकर मंदिर में शादी कर ली. इस शादी में आयुषी का पहला पति विशाल भी मौजूद था, जिसने खुद कहा कि उसे इस रिश्ते से कोई आपत्ति नहीं है.

आयुषी ने अपने पहले पति पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. उसने कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दे दी है और अपनी बेटी को पहले पति के हवाले कर दिया है. शादी के बाद आयुषी ने कहा कि अब सचिन ही उसका सब कुछ है. वहीं सचिन ने भी कहा कि वह आयुषी को जीवन भर खुश रखेगा.

ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

इस मामले को लेकर गांव में काफी नाराजगी है. ग्रामीणों ने दोनों को गांव में आने से मना कर दिया है और इस रिश्ते को समाज के लिए शर्मनाक बताया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पहले पति ने अपहरण की शिकायत की थी, लेकिन अब मामला प्रेम-प्रसंग का निकला है.

About jagatadmin

Check Also

धनबाद में BJP नेता की बेटी ने किया प्रेम विवाह, लड़के की मां ने मांगी पुलिस सुरक्षा

अलकडीहा (धनबाद)। धनबाद के जोड़ापोखरा इलाके में रहने वाले एक भाजपा नेता की बेटी ने प्रेम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *