ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने आशीष नगर में विवेकानन्द चौक का लोकार्पण

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने आशीष नगर में विवेकानन्द चौक का लोकार्पण

रिसाली निगम मंडल अंतर्गत आशीष नगर पश्चिम में निर्मित विवेकानंद चौक के लोकार्पण कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित होकर चौक को जनता को समर्पित किया।इस अवसर पर महान विचारक एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण भी किया।
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा पार्षद मनीष यादव के प्रयासों से निरंतर विकास कार्य हो रहा है 35 साल बाद सड़क को मिली नई पहचान यह चौक क्षेत्रवासियों के लिए न केवल यातायात सुविधा का एक सशक्त केंद्र बनेगा, बल्कि स्वामी विवेकानंद जी के जीवन मूल्यों एवं आदर्शों से प्रेरणा लेने का प्रतीक स्थल भी होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि दीपक पप्पू चंद्राकर ने की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वार्ड पार्षद मनीष बंटी यादव, रिसाली मंडल अध्यक्ष एकनाथ अनुपम साहू मरोदा पुरैना मंडल अध्यक्ष राजू राकेश जंघेल , पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे महिला मोर्चा अध्यक्ष रूखमणी साहू, श्रीमती उषा यादव, पार्षद श्रीमती रमा साहू, बूथ अध्यक्ष तृष्णा वर्मा विपिन सिंह कल्याण सिंह रविशंकर साहू लखन साहू गुरमीत वेद उराम साहू डीपी देशमुख,बांबी दास विपिन सिह, प्रमोद साहू, समाजसेवी सोनूराम सिंग, डीपी देशमुख, खम्हन यादव, रामकुमार चन्द्राकर, ललिता मिश्रा मनदीप प्रसाद, बाबी दास,दीपक कतरे, विक्रम यादव विनोद कुमार शर्मा सुदामा धड़ा टी .आर केसरवानी ,दशरथ वर्मा एस के अमरलाल देवांगन पी .आर. पटेल लेखराम वर्मा, आर. के. पटेल सहित अन्य वार्ड के नागरिक उपस्थित थे।

About jagatadmin

Check Also

जेल में बंद पूर्व मंत्री लखमा की जमानत याचिका खारिज, Chhattisgarh HC ने कहा- सबूतों से छेड़छाड़ का खतरा

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका खारिज कर दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *