जाली नोट छापने वाले का पर्दाफाश, किराए के कमरे में बना रखा था छापाखाना

जबलपुर: मंडी मदार टेकरी कब्रिस्तान के पास लगभग तीन लाख के रुपये पांच सौ रुपये के जाली नोट को अधारताल में छापा गया था। जहां, यशवंत नगर में किराए के मकान पर जाली नोट का छापाखाना चल रहा था। इसका पता मंगलवार को हनुमानताल पुलिस की जांच में चला।

बता दें कि पुलिस ने सोमवार को घमापुर शुक्ला होटल के पास रहने वाले रवि दाहिया को पांच सौ रुपये के जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपित ने पूछताछ में पहले नरसिंहपुर से जाली नोट लाना बताया। रिमांड में लेकर उससे पूछताछ की गई तो उसने जाली नोट बनाने के छापाखाना का पता उगल दिया। आरोपित की निशानदेही पर मंगलवार को इस छापाखाने की जांच गई। मौके से जाली नोट छापने के आरोपित रितुराज विश्वकर्मा (35) को गिरफ्तार किया गया है।

गोटेगांव का रहने वाला है आरोपी

जाली नोट छापने का आरोपित रितुराज विश्वकर्मा मूलत: नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव के पास ग्राम इमलिया का निवासी है। जाली नोट खपाते हुए पकड़े गए रवि ने पूछताछ में उससे कम मूल्य पर पांच सौ रुपये के जाली नोट लेना स्वीकार किया है। रवि के पास पुलिस को एक बैग में पांच सौ रुपये के नोट के कुल छह बंडल मिले थे। जिसमें कुल 588 नोट थे। इनमें कुछ नोट एक ही सिरीज एवं नंबर के थे। जब्त किए गए नोटों के बीच महात्मा गांधी के चित्र का वाटर मार्क का चिह्न नही था। आरोपित जाली नोट को कम मूल्य पर दूसरों को देकर उन्हें बाजार में खपाने के इरादे से घूम रहा था।

प्रिंटर मिला, जाली नोट भी जब्त

आरोपित रितुराज शातिर है। उसने यशवंतर नगर में किराए पर कमरा लिया था। पुलिस की नजर से बचकर किराए के कमरे में जाली नोट प्रिंट करता था। हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज की टीम को मौके पर प्रिंटर, लैपटाप, कुछ रंग, कागज सहित जाली नोट छापने के लिए उपयोग की जाने वाली सामग्री मिली है। कमरे में छापकर रखे गए पांच सौ रुपये के कुछ जाली नोट भी मिले है। इन जाली नोट और उसे तैयार करने की सामग्री को पुलिस ने जब्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post थाना पदमनाभपुर क्षेत्रांतर्गत चाकू बाजी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार
Next post इसलिए भरोसे के लायक नहीं अमेरिका, अब इस दोस्त को दिया धोखा, बीच मझधार में छोड़ा साथ