ताज़ा खबर
Home / Rajasthan / राजस्थान में बारिश ने निकाली नौतपा की ‘हेकड़ी’, बाड़मेर, सीकर और जोधपुर में जमकर बरसे बादल, गर्मी हो गई छूमंतर

राजस्थान में बारिश ने निकाली नौतपा की ‘हेकड़ी’, बाड़मेर, सीकर और जोधपुर में जमकर बरसे बादल, गर्मी हो गई छूमंतर

जयपुर. राजस्थान में इस बार बारिश ने नौतपा की हेकड़ी निकाल दी है. मौसम में आए दबलाव के कारण नौपता अपनी गर्मी नहीं दिखा पाया. राजस्थान के बाड़मेर में गुरुवार शाम को बादल इस कदर बरसे की सड़कों पर पानी के दरिया बहने लगे. उसके बाद बादलों ने जोधपुर का रुख किया और वहां भी देर रात को जमकर बरसे. बादल यहीं नहीं थमे और शुक्रवार तड़के शेखावाटी के सीकर जिले जोरदार तरीके से मेहरबान उसे तरबतर कर दिया. सीकर में करीब चार घंटे हुई बारिश ने नौतपा की पूरी गर्मी नहीं निकाल दी.

राजस्थान में लंबे समय बाद यह पहला मौका है जब नौतपा में सूबा तपा नहीं. अन्यथा नौतपा में राजस्थान में मारे गर्मी के लोग कराह उठता है. तापमापी पारे के तेवर इतने तीखे हो जाते हैं कि दोपहर में सड़कों पर अघोषित कर्फ्यू लग जाता है. सुबह 10-11 बजे ही सड़कें सूनी होने लग जाती है. दोपहर होते-होते बाजारों में सन्नाटा पसर जाता है. पशु पक्षी भी गर्मी से हलकान हो जाते हैं. शाम 5-6 बजे तक गर्म हवाएं शरीर को झुलसाती रहती हैं. शाम तक लू के थपेड़े कम नहीं होते हैं. लेकिन इस बार नजारा कुछ बदला हुआ है.

बारिश ने नौपता को पूरी तरह से धो डाला
इस बार मौसम के बदलाव के कारण नौतपा की गर्मी राजस्थान को झुलसा नहीं पाई. ऊपर से विभिन्न हिस्सों में चली धूल भरी आंधियों और बारिश ने उसका ताप और कम कर दिया. गुरुवार शाम के बाद तो पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर और जोधपुर में हुई बारिश ने नौपता को पूरी तरह से धो डाला. बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जोरदार बारिश के बाद शहर की सड़कें पानी से लबालब हो गईं. शहर के मुख्य रास्तों पर दो-दो फीट पानी बहने लगा. सड़कों पर दौड़ रहे कई वाहन पानी के बहाव के कारण बंद हो गए. तूफानी बारिश के कारण कई जगह बिजली के पोल गिर गए. कई जगह टीन शेड और चद्दर भी उड़ गए. बारिश के कारण लोगों को गर्मी से निजात मिल गई. बाड़मेर के लोगों ने बारिश का जमकर लुफ्त उठाया.

सीकर में चार घंटे बरसे बादल
उसके बाद जोधपुर में देर रात अचानक मौसम ने पलटा खाया. वहां तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई. शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी बारिश हुई. बारिश होने के बाद वहां भी तापमान भारी गिरावट दर्ज की गई. हवा में आर्दता बढ़ गई. मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर में शुक्रवार को दिन में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बारिश का यह दौर केवल बाड़मेर और जोधपुर तक ही सीमित नहीं रहा. आधी रात को सीकर में मौसम ने जोरदार पलटी मारी. सीकर जिला मुख्यालय पर रात करीब 2 बजे आधे घंटे तक बादल जमकर बरसे. फिर करीब चार घंटे तक धीरे-धीरे बारिश होती है. सीकर के दांतारामगढ़ समेत अन्य इलाकों में भी बारिश का दौर शुक्रवार को सुबह तक चलता रहा. इससे तापमापी पारा औंधे मुंह गिर गया.

About jagatadmin

Check Also

राजस्थान में नील ड्रम में मिला युवक का शव, घटना के बाद पत्नी-बच्चे घर से गायब

राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले में एक मकान की छत पर नील ड्रम में युवक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *