



भिलाई 03 मजार में आयोजित उर्स मेला कार्यक्रम में आने वाली भीड़ भाड़ को देखते हुवे वाहनों को डायवर्ट किया जायेगा।



▫️भिलाई सें रायपुर जाने वाले वाहनों को डबरापारा तिराहा सें हाथखोज – उमदा – सें सिरसा गेट चौक सें रायपुर मार्ग में डायवर्ट किया जायेगा।
▫️इसी प्रकार रायपुर सें दुर्ग की ओर आने वाले वाहनों को सिरसा गेट चौक सें उमदा – हाथखोज -डबरापारा सें खुर्शीपार की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
▫️*अपील;-* दो पहिया / चार पहिया वाहन वाहन चालकों से अपील है अति आवश्यक कार्य होने पर रायपुर से भिलाई / भिलाई से रायपुर आने-जाने के लिए दो दिन रायपुर- अमलेश्वर- मोतीपुर -फूंडा- उतई- भिलाई मार्ग का प्रयोग करें।