



सीहोर: मध्य प्रदेश के सीहोर में एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है, क्योंकि उसने सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी महिला का वीडियो साझा किया था, जिसमें वह ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रही थी. सीहोर के जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने बताया कि, ”जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर मेहतवाड़ा के एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका शहनाज परवीन को निलंबित कर दिया गया है.



बजरंग दल की शिकायत पर कार्रवाई
जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने बताया, ”यह कार्रवाई बजरंग दल की शिकायत और आष्टा सब डिविजनल मजिस्ट्रेट के निर्देश के बाद की गई है. महिला टीचर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर ‘अल्लाह, पाकिस्तानी सैनिकों को सुरक्षित रखें’ शीर्षक वाला एक वीडियो साझा किया था.” उन्होंने बताया कि शहनाज परवीन को एक सरकारी पत्र (निर्देश) के तहत निलंबित किया गया है, जिसमें सोशल मीडिया पर ऐसी चीजें पोस्ट करने और साझा करने पर रोक लगाई गई है.

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया टीचर को सस्पेंड
वीडियो में पाकिस्तान के सैनिकों की सलामती की दुआ
जानकारी के मुताबिक, आष्टा अनुविभाग की जावर तहसील के मेहतवाड़ा के शा उच्च मा विधायल की एक सरकारी शिक्षिका शहनाज परवीन ने अपनी फेसबुक आईडी से एक वीडियो शेयर किया. जिसमें एक युवती पाकिस्तान के सैनिकों की सलामती की दुआ कर रही है. यह वायरल वीडियो बजरंग दल के पास भी पहुंचा. जिसके बाद बजरंग दल ने शिक्षिका के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर एसडीएम के नाम सौंपा. एसडीएम कार्यालय से शिक्षिका के कृत्य के खिलाफ कार्यवाही को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा गया. जिला शिक्षा अधिकारी संजय तोमर ने शिक्षिका शहनाज परवीन को तत्काल निलंबित कर दिया. लेकिन अभी तक शिक्षिका पर पुलिस ने कोई प्रकरण दर्ज नही किया है.
Jagatbhumi Just another WordPress site
