​सांड के रास्ते में आ गया ट्रैक्टर, ड्राइवर को लगा कि जानवर पीछे हटेगा, लेकिन उसने तो 2 सेकंड में माहौल बदल दिया​

सांड अपनी ताकत और गुस्से के लिए काफी चर्चित रहते हैं। सोशल मीडिया पर इनके पगला जाने और भिड़ंत के ढेरों वीडियो मिल जाएंगे, जिनमें ये तोड़-फोड़ करते या फिर किसी से भिड़ते नजर आते हैं। वैसे सांड की ताकत इतनी होती है कि एक ही टक्कर में वह गाड़ियों को भी पिचका सकते हैं।

अब जरा सोचिए, अगर सांड के सामने ट्रैक्टर आ जाए, तो पीछे कौन हटेगा? ज्यादातर लोग कहेंगे कि ट्रैक्टर पावरफुल होता है, उसके सामने सांड क्या कर लेगा। लेकिन भैया… इस करीब 20 सेकंड के वीडियो को देखने के बाद आप भी कहेंगे-सांड में तो ‘बाहुबली’ वाली ताकत होती है!

सांड ने दिखा दी ‘वेज’ की ताकत

यह वीडियो इंस्टाग्राम के Reel वर्ल्ड में खूब देखा जा रहा है, जिसे helo_ki_takar_burhanpur vec k नाम के हैंडल से 3 मई को पोस्ट किया गया था। सांड की ताकत इतनी जोरदार है कि वीडियो को 21.9 मिलियन, यानी 2 करोड़ से अधिक व्यूज और लाखों लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, यूजर्स ने भी इस देसी सांड की पावर को लेकर खूब प्रतिक्रियाएं दी हैं।

जैसे एक यूजर ने लिखा – दोनों ही भूमि पुत्र है। दूसरे ने कमेंट किया – जय हो नंदी महाराज। इसी तरह एक तीसरे यूजर ने लिखा – जिन लोगों को लगता है कि वेज में ताकत नहीं होती, वो इस वीडियो को देख लें। जबकि एक अन्य यूजर ने कहा – क्यों हिला डाला ना…।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पानी रोका तो हम तुम्हारी सांसें बंद कर देंगे… आतंकी हाफिज की भाषा बोल रही पाकिस्तानी सेना, सिंधु समझौते पर भारत के खिलाफ उगला जहर
Next post पाक इश्क में नप गई लेडी टीचर, पाकिस्तानी सेना की सलामती का किया था वीडियो शेयर