ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / 19 साल की लड़की से सगा भाई दो साल तक करता रहा दुष्‍कर्म, गर्भवती होने पर अबार्शन कराया

19 साल की लड़की से सगा भाई दो साल तक करता रहा दुष्‍कर्म, गर्भवती होने पर अबार्शन कराया

कोंडागांव में एक सगे भाई ने अपनी 19 साल की बहन से दैहिक शोषण किया है। पीड़िता ने बताया कि पिछले 2 साल से उसका भाई डरा धमकाकर दुष्कर्म कर रहा है। पीड़िता इस दौरान प्रेग्नेंट हो गई। आरोपी भाई ने उसका जबरन अबॉर्शन भी करवाया।

  • मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। युवती लगातार शोषण से परेशान होकर घर से भाग गई।

 

  • वह 5 दिन लापता थी फिर जाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

 

  • गांव में भाई के हरकत की जानकारी लगते ही लोगों में आक्रोश है।

 

  • वे आरोपी को फांसी में चढ़ाने की मांग कर रहे है।
    • थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय को पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देता था।

     

    • इस वजह से वह अब तक चुप थी।

     

    • पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

     

    • उसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग

पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश है। क्षेत्र में आम नागरिकों, सामाजिक संगठनों और महिला कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा है कि ऐसे दरिंदों पर कोर्ट को फास्ट ट्रैक में सुनवाई कर फांसी की सजा तुरंत देनी चाहिए, ताकि समाज में कोई भी व्यक्ति इस तरह का घृणित कार्य करने की हिम्मत न कर सके।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *