ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / गतका खेल को प्रोत्साहन देने में अध्यक्ष इंदरजीत सिंघ छोटू निभा रहें है अहम भूमिका

गतका खेल को प्रोत्साहन देने में अध्यक्ष इंदरजीत सिंघ छोटू निभा रहें है अहम भूमिका

न्यू गतका स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ द्वारा आज दिनांक 18 मई को गुरुनानक स्कूल, सेक्टर-6, भिलाई में छत्तीसगढ़ गतका टीम के लिए चयन ट्रायल का आयोजन किया गया। इस ट्रायल में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लगभग 130 बालक-बालिका खिलाड़ियों ने 14, 17, 19, 22, 25 आयु वर्ग में हिस्सा लिया।

एसोसिएशन के टेक्निकल हेड अमन सिंघ और मुख्य कोच पृथ्वीपाल सिंघ के नेतृत्व में खिलाड़ियों के प्रदर्शन और अनुशासन के आधार पर प्रत्येक वर्ग में 10-10 खिलाड़ियों की टीम बनाई गई। कुल 65 खिलाड़ियों का चयन हुआ, जिनकी घोषणा एसोसिएशन की उपाध्यक्ष श्रीमती कल्पना स्वामी द्वारा की गई।

इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री इंदरजीत सिंघ ने चयनित सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि सभी चयनित खिलाड़ियों को एसोसिएशन की ओर से ट्रैकसूट निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि के खिलाड़ियों को नेशनल प्रतियोगिता के लिए रेल यात्रा का खर्च भी एसोसिएशन द्वारा वहन किया जाएगा।

श्री इंदरजीत सिंघ छोटू ने यह भी घोषणा की कि 12, 13, 14 जून को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाली नेशनल गतका चैंपियनशिप में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज पदक विजेताओं को क्रमशः ₹20,000, ₹15,000 और ₹10,000 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को एक वर्ष की शैक्षणिक फीस स्कॉलरशिप के रूप में दी जाएगी।

उन्होंने गुरुनानक स्कूल प्रबंधन का सहयोग हेतु आभार जताया और कहा कि एसोसिएशन का उद्देश्य इस ऐतिहासिक खेल को छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में पहचान दिलाना है। गतका न केवल आत्मरक्षा का माध्यम है, बल्कि यह मानसिक और आत्मिक मजबूती भी प्रदान करता है।

इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदरजीत सिंघ छोटू , कोषाध्यक्ष मलकीत सिंघ, महासचिव जसवन्त सिंघ खालसा, कल्पना स्वामी, छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत के वाइस चैयरमेन पलविंदर सिंह रंधावा, सिक्ख यूथ फोरम के अध्यक्ष सुच्चा सिंघ, एसोसिएशन के रामदास सिंघ, अमन सिंघ, पृथ्वीपाल सिंह, राजवीर सिंह, धमतरी एसोसिएशन के वेदराम साहू, गेंदराम, संध्या शर्मा, दीपांकर मिर्जा, सभी जिलों के पदाधिकारी और दर्शकगण उपस्थित रहे।

About jagatadmin

Check Also

जेल में बंद पूर्व मंत्री लखमा की जमानत याचिका खारिज, Chhattisgarh HC ने कहा- सबूतों से छेड़छाड़ का खतरा

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका खारिज कर दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *