



प्रार्थी ललित सेन उम्र 56 वर्ष, साकिन कुगदा भरतपुर, कुम्हारी व्दारा थाना कुम्हारी में रिपोर्ट किया गया कि पारिवारिक विवाद के कारण अजय यादव उर्फ लाला, कांता यादव की हत्या करने की नियत से उसक सिर में कई बार वार कर संघातिक चोंट पहुंचाया गया और कांता यादव के अचेत होकर जमीन में गिरने पर उसे मरा समझ कर जमीन में घसीटते हुए रेल्वे लाईन मैदान में फेंक दिया गया है, जिसे उपचार के लिए ले गये हैं। आरोपी अजय यादव के विरूद्ध थाना कुम्हारी में अप.क.- 73/2025, धारा 109 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया ।



प्रकरण में तत्काल आरोपी अजय यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना घटित करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जे.आर. कुर्रे, थाना प्रभारी कुम्हारी, सउनि सुभाष बोरकर, आर. पंकज पटेल, विकास शेण्डे की भूमिका उल्लेखनीय रही ।
Jagatbhumi Just another WordPress site
