



हाजीपुर: बिहार की एक कोचिंग में केमेस्ट्री वाले टीचर ने अपनी छात्रा से लव मैरिज कर लिए। वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र में अजीब मामला सामने आया है। कोचिंग चलाने वाले और उनकी 12वीं की छात्रा ने मंदिर में शादी कर ली। ये बात तब पता चली, जब शादी और छात्रा के बयान के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। कोचिंग संचालक का नाम रंजीत कुमार है। वो R.K. केमिस्ट्री क्लासेज चलाता है। छात्रा उनकी कोचिंग में पढ़ती थी। दोनों के बीच प्यार हो गया और उन्होंने शादी कर ली। छात्रा ने वीडियो में कहा कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है और वो खुश है।



कोचिंग टीचर और स्टूडेंट की लव मैरिज
हाजीपुर के पातेपुर में रंजीत कुमार कोचिंग चलाते हैं। वहां आसपास के गांवों से छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं। पढ़ने-पढ़ाने के दौरान रंजीत और छात्रा के बीच प्यार हो गया। कुछ दिन पहले दोनों अचानक गायब हो गए। लड़की के परिवार ने उन्हें ढूंढना शुरू किया। बाद में पता चला कि छात्रा अपने कोचिंग टीचर के साथ गई है। इसके बाद दो वीडियो सामने आए। पहले वीडियो में रंजीत और छात्रा मंदिर में शादी करते हुए दिख रहे हैं। दूसरे वीडियो में छात्रा खुद कह रही है कि वो अपनी मर्जी से शादी कर रही है। वो पूरी तरह से सुरक्षित है। उसने अपने परिवार से आशीर्वाद मांगा है और कहा है कि कोई कानूनी कार्रवाई न करें।
लड़की ने अपनी मर्जी से कही शादी की बात
छात्रा ने वीडियो में कहा कि मैंने अपनी मर्जी से रंजीत से शादी की है। मैं सुरक्षित हूं और खुश हूं। कृपया मेरे पति के खिलाफ कोई शिकायत न करें। वहीं, पातेपुर थाना अध्यक्ष ने इस बारे में कहा कि अब तक इस मामले में थाने में कोई शिकायत नहीं आई है। अगर कोई शिकायत आती है, तो मामले की जांच की जाएगी और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो के जरिए खुली शादी की बात
इस घटना के बाद पातेपुर और आसपास के इलाके में लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इस शादी को लेकर लोगों की अलग-अलग राय है। कुछ लोग इस शादी को सही मान रहे हैं, तो कुछ लोग इसे गलत बता रहे हैं।