



दिनांक 09.05.2025-दिन शुक्रवार को रक्षित आरक्षी केन्द्र, जिला दुर्ग में जनरल परेड का आयोजन किया गया। जनरल परेड की सलामी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) जिला-दुर्ग श्रीमती पद्मश्री तवंर, रापुसे. द्वारा ली गई, उसके पश्चात् परेड में सम्मिलित अधिकारी/कर्मचारियों के वेशभूषा का निरीक्षण किया गया, उत्तम वेशभूषा धारण करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया, इसके पश्चात् शासकीय वाहनों का निरीक्षण किया गया, जिसमें कानून व्यवस्था स्थापित करने में उपयोगी भारी वाहनों के रख-रखाओं का जायजा लिया जाकर वाहनों को अच्छी कंडीशन में रखने की हिदायत दिया गया।
परेड में श्री चन्द्र प्रकाश तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक (लाईन), श्री हेमप्रकाश नायक, उप पुलिस अधीक्षक, श्री हरीश पाटिल, नगर पुलिस अधीक्षक, छावनी, श्री अनूप लकड़ा, पुलिस अनु. अधिकारी पाटन, सउनि. पुरूषोत्तम यादव, रक्षित केन्द्र एवं समस्त अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित थे।



Jagatbhumi Just another WordPress site
