



पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले का हिंदुस्तान लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. पहले पाकिस्तान को भारत ने पानी देने से इंकार कर दिया. उसके बाद व्यापार पर रोक लगा दी. अब भारत ने पाकिस्तान की जमीन पर घुसकर उसके आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया है. इसके बाद से ही युद्ध के कयास शुरू हो गए हैं. इस स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल करवाए जा रहे हैं. साथ ही लोगों को युद्ध की स्थिति में क्या करना चाहिए इसकी जानकारी दी जा रही है.



ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश में युद्ध की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है. गृह मंत्रालय के निर्देश पर देश भर में मॉक ड्रिल करके सिविल डिफेंस को तैयार किया जा रहा है. एक तरफ देश में जहां युद्ध की तैयारी चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ ट्रक ऑपरेटर्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अपना योगदान देने की इच्छा जताई है.
पीएम को लिखी चिट्ठी
ट्रक ऑपरेटर्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के चेयरमैन राजेंद्र त्रेहन ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेटर पीएम को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के साथ ही लिखा कि वो अपने ट्रक देश की मदद के लिए समर्पित करना चाहते हैं. उन्होंने लिखा कि देश की आन-बान-शान के लिए किया गया ऑपरेशन सिंदूर की सफलक हुआ. इसके लिए बधाई. साथी ही भारतीय सेना को भी सलाम, जिन्होंने उजड़ी मांगों की सिंदूर का बदला लिया. आतंकियों का मारा जाना देश के लिए गर्व की बात है.
सेवा में खड़े हैं सात लाख ट्रक
चेयरमैन ने अपनी चिट्ठी में आगे लिखा कि उनके ट्रक देश की सेवा में उपलब्ध हैं. सात लाख ट्रक खड़े हैं. देश के साथ दुश्मनों के दांत खट्टे करने के लिए वो हमेशा तैयार हैं. सिर्फ एक आदेश का इंतजार है. बता दें कि पूरे देश में अलग-अलग तरह से ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी का जश्न मनाया गया. लोगों में इसे लेकर उत्साह देखने को मिला. साथ ही ब्लैकआउट के दौरान लोगों ने जमकर सहयोग किया.
Jagatbhumi Just another WordPress site
