ताज़ा खबर
Home / विदेश / भारत के साथ परमाणु युद्ध कभी भी… पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने दिया भड़काऊ बयान, सैन्य ठिकानों पर हमले का प्लान

भारत के साथ परमाणु युद्ध कभी भी… पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने दिया भड़काऊ बयान, सैन्य ठिकानों पर हमले का प्लान

इस्लामाबाद: भारत के हमले में आतंकियों के मारे जाने से तिलमिलाया पाकिस्तान अब भारत को जवाबी कार्रवाई की गीदड़भभकी दे रहा है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत को परमाणु युद्ध की बात शुरू कर दी है। भारत के सफलतापूर्वक हमले के बाद आसिफ ने कहा कि अगर दोनों देशों के बीच गतिरोध लंबा चला तो परमाणु युद्ध की संभावना से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। पाकिस्तानी समाचार चैनल जियो न्यूज पर एक साक्षात्कार में जब ख्वाजा आसिफ से हमले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत में केवल सैन्य ठिकानों पर हमला करेगा।

आसिफ ने परमाणु युद्ध की दी धमकी

भारत मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान और पीओके में बड़ी सैन्य कार्रवाई की थी। इस ऑपरेशन में भारत ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 9 आतंकी कैंप तबाह कर दिए थे। पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट जियो न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि ‘अगर वे (भारत) इस क्षेत्र पर पूर्ण युद्ध थोपते हैं और ऐसे खतरे पैदा होते हैं, जिसमें गतिरोध होता है तो किसी भी समय परमाणु युद्ध छिड़ सकता है।’

आसिफ की नई धमकी

उन्होंने आगे कहा कि अगर वे इस मामले को बढ़ाते हैं, तो अगर युद्ध की संभावना पैदा होती है जिसमें दोनों पक्षों द्वारा परमाणु विकल्प का उपयोग किए जाने के संकेत मिलते हैं तो इसकी जिम्मेदारी भारत पर होगी। आसिफ की परमाणु युद्ध की ताजा धमकी उनके पिछले बयान के उलट है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर भारत आक्रामकता को कम करता है तो पाकिस्तान तनाव खत्म करने को तैयार है।

इसी इंटरव्यू में ख्वाजा आसिफ ने भारत के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की गीदड़भभकी दी और इसे सैन्य ठिकानों तक सीमित करने की बात कही। इसे बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ‘हम कभी भी नागरिकों को निशाना नहीं बनाएंगे। हम अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करेंगे। हम इस अंतरराष्ट्रीय टकराव को केवल सैन्य ठिकानों तक ही सीमित रखेंगे।’

About jagatadmin

Check Also

टीटीपी ने दबाई पाकिस्तान की कमजोर नस, चीन तक बढ़ी बेचैनी, असीम मुनीर बॉर्डर से सेना बुलाने को मजबूर

इस्लामाबाद: तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के लड़ाके पाकिस्तानी सेना को लगातार निशाना बना रहे हैं। खैबर पख्तूनख्वा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *