



वॉशिंगटन। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली प्रतिक्रिया भी आ गई है। ट्रंप ने कहा है कि उन्हें पहले से पता था कि ऐसा कुछ होने वाला है। हालांकि उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि यह जल्द खत्म हो जाएगा।



प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा, हमने ओवल ऑफिस में आते समय इसके बारे (ऑपरेशन सिंदूर) में सुना। मुझे लगता है कि पूर्व के घटनाक्रमों के आधार पर हम जानते थे कि कुछ होने वाला है।
भारत और पाकिस्तान पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, दोनों देश कई दशकों से लड़ रहे हैं। मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाए।