ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / राजपूत क्षत्रिय महासभा के नवनिर्वाचित केंद्रीय पदाधिकारियों का सम्मान समारोह, शामिल दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

राजपूत क्षत्रिय महासभा के नवनिर्वाचित केंद्रीय पदाधिकारियों का सम्मान समारोह, शामिल दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मचांदुर मे महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन मे आयोजित राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादाह पं. क्र.1282के नवनिर्वाचित केंद्रीय पदाधिकारियों का सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर जी शामिल हुआ महाराणा प्रताप जी के तैल चित्र पर विधिवत् पूजा अर्चना आशीर्वाद प्राप्त किया और उनके द्वारा देश के लिए किए गए कार्यों को याद किया गया । विधायक महोदय जी का राजपूत क्षत्रिय समाज द्वारा स्मृति चिन्ह व तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने नवनिर्वाचित समाज के पदाधिकारियों को नए दायित्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा क्षत्रिय बंधु अपने पूर्वजों की भांति कर्तव्य का पालन कर जनसेवा कर रहे हैं, जो हमारे रक्त की तासीर हैं और वर्तमान समय की मांग भी है। उस मांग को पूरा करने के लिए आप सभी कटिबद्ध है। व्यक्ति की पहचान उसके जीवन से होती हैं। यदि हमारा आचरण श्रेष्ठ होगा तो आने वाली पीढ़ी हमारा अनुसरण करेगी। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने इसके साथ ही शादियों में हो रही फिजूल खर्चे को रोककर शिक्षा में खर्च करने की बात कही। उन्होंने संगठन के उद्देश्यों व कार्यों की प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की
आगे श्री चंद्राकर ने कहा कि आज का युग शिक्षा का है, इसलिए जागृति आवश्यक है। शिक्षा के साथ व्यवहारिक ज्ञान होना आवश्यक है। बिना व्यवहारिक ज्ञान के व्यक्ति अधूरा है।इस सफ़ल आयोजन के लिए पुनः शुभकामनाएं

इस अवसर पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष बजरंग सिंह बैस, उपसिमिती अध्यक्ष सरदचंद्र सिंह, नरेन्द्र सिंह, पंकज कुमार भुवाल, नीरज सिंह क्षत्रिय, अशोक सिंह, सत्येंद्र सिंह, घनश्याम सिंह चौहान, अजय सिंह, डॉ जितेंद्र सिंह, श्रीमती रश्मि सिंह, मधुबाला सिंह, अनुराग सिंह, महेन्द्र सिंह, अवध सिंह राजपूत, राधेश्याम सिंह बैस, मुकेश बैस, निरंजन सिंह, फलेन्द्र सिंह राजपुत, नितिन सिंह बैस, श्रीमती पुष्पा बैस, कुमकुम बैस, दीप्ती बैस, एवं समाज गंगा के नागरिकगण उपस्थित रहे l

About jagatadmin

Check Also

जेल में बंद पूर्व मंत्री लखमा की जमानत याचिका खारिज, Chhattisgarh HC ने कहा- सबूतों से छेड़छाड़ का खतरा

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका खारिज कर दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *