ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / दुर्ग में जुए के फड़ में पुलिस का छापा:15 आरोपी गिरफ्तार, रायपुर के जुआरी भी शामिल, 1.24 लाख रुपए कैश बरामद

दुर्ग में जुए के फड़ में पुलिस का छापा:15 आरोपी गिरफ्तार, रायपुर के जुआरी भी शामिल, 1.24 लाख रुपए कैश बरामद

दुर्ग : ग्राम खुडमुडा कुछ लोगो के द्वारा गोपाबाड़ी के खुले स्थान पर तास पत्ती से रुपये पैसा का दांव लगा कर हारजीत खेल कर जुआ खेल रहे है की सूचना पर थाना प्रभारी ममता अली शर्मा थाना अमलेश्वर के द्वारा हमराह स्टाफ सहायक उपनिरीक्षक मानसिंह सोनवानी, प्र०आर० शोभाराम साहू, आर० राकेश राजपूत, अजय सिंह, गौकरण बघेल, कुलेश्वर साहू को साथ घेराबंदी कर ग्राम खुड़मुड़ा में रेड कार्यवाही किया गया जो जुआडियो को पकड़ा गया जुआ के फड़ से 1,00500/- रूपये एवं आरोपी के पास से 23,500/- रूपये कुल रकम जुमला 1,24,500/- रूपये, 52 पत्ती ताश को जप्त किया गया। पकडे गये आरोपी का नाम (01) सुरेश विजवानी पिता किशन चंद बिजवानी उम्र 30 साल पता शिवम विहार कालोनी थाना डी.डी. नगर जिला रायपुर (02) पवन सोनकर पिता नीलकंठ सोनकर उम्र 38 साल पता भाठागांव वार्ड क्रमांक 61 राममंदिर के पास जिला रायपुर (03) दुर्गेश विश्वकर्मा पिता शिवशंकर विश्वकर्मा उम्र 35 साल पत्ता वार्ड 61 केसरी बगीचा भाठागांव जिला रायपुर (04) महेन्द्र वर्मा पिता के.एल वर्मा उम्र 45 साल पत्ता ब्रम्हदेव कालोनी भाठागांव थाना पुरानी बस्ती रायपुर (05) सुरेश कुमार पिता कहर कुमार उम्र 40 साल पता अवंती विहार कालोनी रायपुर (06) रामु ताण्डी पिता धनेश्वर ताण्डी उम्र 40 साल पता (07) राजेश चंद्रवशी पिता मुखीराम चंद्रवंशी उम्र 45 साल पत्ता प्रोफेसर कालोनी रायपुर (08) उमेश यादव पिता वासुदेव यादव उम्र 39 साल पता भाठागांव रायपुर (09) डिकेश्वर सोनकर उर्फ डिकू सोनकर पिता मोहन लाल सोनकर उम्र 31 साल पता ग्राम खुडमुड़ा थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग (10) ईश्वर सोनकर पिता स्व बजारू राम सोनकर उम्र 31 साल पता ग्राम खुडमुडा थाना अमलेश्वर, जिला दुर्ग (11) चुम्मन देवांगन पिता चम्मा लाल देवांगन उम्र 48 पता अवधपुरी थाना टिकरापारा रायपुर (12) हेमलाल निषाद पिता मनीराम निषाद उम्र 40 पत्ता कचना पी.एम. आवास थाना विधानसभा रायपुर (13) दीपक वर्मा पिता लक्ष्मण प्रसाद वर्मा उम्र 38 साल पत्ता, रायपुरा रायपुर (14) दीपक ध्रुव पिता स्व बुंदेल सिंह ध्रुव उम्र 42 साल पता कुशालपुर रायपुर (15) मोरध्वज साहू उर्फ मोनू साहू पिता खोमलाल साहू उम्र 36 साल पता युडआई लैण्ड कालोनी अमलेश्वर थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग को गिरफतार किया गया है।

About jagatadmin

Check Also

जेल में बंद पूर्व मंत्री लखमा की जमानत याचिका खारिज, Chhattisgarh HC ने कहा- सबूतों से छेड़छाड़ का खतरा

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका खारिज कर दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *